Tuesday, November 18, 2025
21 C
Surat

अगर आप भी बना रहे हैं ऋषिकेश घूमने का प्लान, तो इन पांच जगहों पर जाना न भूलें, जानें क्या है खास


Tourist Places: दिल्ली के आसपास के इलाकों को घूमने की अगर बात की जाये, तो सबसे करीबी पर्यटन स्थलों में से एक उत्तराखंड का ऋषिकेश ही आता है. ऋषिकेश को अध्यात्म और योग की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यह स्थान अपना एक खास धार्मिक महत्व तो रखता ही है, साथ ही एडवेंचर पसंद लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. इसकी खास बात ये है कि ऋषिकेश किसी भी मौसम में घूमने के लिए आप जा सकते हैं. गर्मी से लेकर सर्दियों तक में आप यहां के सफर का लुत्फ उठा सकते हैं. ऋषिकेश वीकेंड ट्रिप यानी दो दिन के लिए भी जा सकते हैं. साथ ही यहां घूमने के लिए अधिक व्यय भी नहीं करना पड़ता. हालांकि अगर आप ऋषिकेश घूमने जा रहे हैं, तो यहां की पांच खास जगहों पर जाना कभी न भूलें. इन पांच जगहों को घूमे बिना आपकी ऋषिकेश ट्रिप अधूरी है.

ऋषिकेश के पांच प्रमुख पर्यटन स्थल

1. त्रिवेणी घाट

ऋषिकेश जाएं तो यहां के त्रिवेणी घाट पर कुछ वक्त जरूर बिताएं. आपको बता दें, त्रिवेणी घाट पर तीन नदियों का संगम होता है. मान्यता है कि यहां गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है. इस स्थान को हिंदू पौराणिक कथाओं में सबसे पवित्र माना गया है. इस घाट पर प्रात: काल, दोपहर के वक्त और संध्याकाल में तीन बार गंगा आरती होती है. वहां जाकर आप शाम की महाआरती में सम्मलित जरूर हों.

2. त्र्यंबकेश्वर मंदिर

ऋषिकेश का त्र्यंबकेश्वर मंदिर प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला के पार स्थित है. इस मंदिर की स्थापना श्री श्री 108 भ्रमभीम स्वामी कैलाशानंद जी ने की थी. 13 मंजिला यह भव्य मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. साथ ही 13 मंजिल मंदिर के नाम से भी मशहूर है.

3. वशिष्ठ गुफा आश्रम

ऋषिकेश से लगभग 25 किमी दूर प्राचीन वशिष्ठ गुफा आश्रम है, जो शांति और ध्यान के लिए अच्छा स्थान है. इस गुफा में स्वामी पुरुषोत्तमानंद ने तप किया था. ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों को इस गुफा की सैर का अनुभव जरूर लेना चाहिए.

4. जानकी सेतु

आध्यात्मिक शहर ऋषिकेश में स्थित जानकी सेतु की खूबसूरती पर्यटकों का मन मोह सकती है. जी 20 बैठक के दौरान इसे बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया था. सेतु और आसपास की दीवारों पर रंग-बिरंगी तस्वीरें पुल की सुंदरता को बढ़ाती हैं और फोटोशूट के लिए बेहतरीन जगह है. यहां प्रियदर्शिनी पार्क और योग पार्क बना हुआ है.

5. बीटल्स आश्रम

ऋषिकेश में सन् 1961 को महर्षि महेश योगी द्वारा योग और ध्यान की शिक्षा के लिए एक आश्रम का निर्माण कराया गया था. 60 के दशक में प्रसिद्ध बीटल्स बैंड ध्यान की खोज में इस आश्रम में पहुंचा, तब से यह स्थान बीटल्स आश्रम के नाम से मशहूर हो गया. इस आश्रम में बीटल्स बैंड के सदस्य आकर रुके थे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-if-you-are-planning-to-visit-rishikesh-then-do-not-forget-to-visit-these-five-places-know-what-is-special-8457792.html

Hot this week

5 Bengali snacks best for winters: बंगाल के 5 लजीज वेज स्नैक्स की रेसिपी सर्दियों के लिए.

सर्दियों की शामें और कोहरे भरी दोपहरें तो...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img