Last Updated:
Bastar Trip: बस्तर घूमने का प्लान कर रहे हैं और अच्छे ट्रैवल एजेंसी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. Bharat.one की टीम ने ट्रैवल एजेंसी के बिजनेस हेड से बताचीत की.
Bastar Trip: अगर आप बस्तर के झरनों और खूबसूरत वादियों को घूमने का प्लान कर रहे हैं और ट्रैवल गाइड की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आप बस्तर आकर बस्तर के पारंपरिक खाने का स्वाद लेना चाहते हैं या कल्चर टूर करना चाहते हैं, तो बस्तर की फेमस टूर गाइड कंपनी के साथ अपने बस्तर टूर का प्लान कर सकते हैं.
आप बस्तर आने के दौरान जलप्रपात, कांगेर घाटी, दंतेश्वरी मंदिर या बस्तर के गांवों को करीब से देखना चाहते हैं, या बस्तर की खूबसूरत वादियों में कैंपिंग का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके सफर को बस्तर आपके सफर को अनएक्सप्लोर्ड बस्तर की टीम यादगार बना देगी. अनएक्सप्लोर्ड बस्तर बस्तर आने वाले पर्यटकों को अनुभवी गाइड, सुरक्षित यात्रा, किफायती पैकेज और स्थानीय स्वाद उपलब्ध कराता है. बस्तर में काफी पर्यटन स्थल है जिसे घूमने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते है.
पर्यटकों को कराते हैं एक्सपीरियंस बेस्ड टूर
Bharat.one की टीम ने अनएक्सप्लोर्ड बस्तर के बिजनेस हेड मनीष पाणिग्रही से बातचीत की. मनीष पाणिग्रही बताते हैं कि हम बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में टूर करवाते हैं. हम एक्सपीरियंस बेस्ड टूर करवाते हैं. हम आने वाले पर्यटकों को बस्तर के चित्रकोट, तीरथगढ़, तामड़ा घूमर, दंतेवाड़ा अन्य पर्यटन स्थल का भ्रमण करवाते हैं. इसके अलावा पर्यटकों को कैंपिंग भी करवाते हैं, ताकि वे नेचर को करीब से महसूस कर सकें. हम तिरिया, ढोलकल, मिचनार, मेंदरी घूमर पर कैंपिंग भी करवाते हैं. कैंपिंग के दौरान हम बस्तरिया फूड सर्व करते हैं. हम ट्रैकिंग, एजुकेशन टूर कल्चर टूर भी करवाते है.
वहीं, जो पर्यटकों को गाइड की जरूरत होती है, उन्हें हम गाइड भी प्रोवाइड करते हैं. हम पर्यटकों को बस्तर के ग्रामीण इलाकों को करीब से देखने के लिए होम स्टे की सुविधा भी हमारे जरिए बुक करवाते हैं. पर्यटक हमारी वेबसाइट या हमारे सोशल मीडिया अकाउंट अनएक्सप्लोर्ड बस्तर के जरिए जुड़ सकते हैं.
About the Author
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining Bharat.one she has worked with Re…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-unexplored-bastar-guide-complete-package-trip-know-details-local18-9943450.html







