Friday, November 21, 2025
20 C
Surat

अनूठा है यहां का ये मंदिर, बंगाल से प्रज्वलित ज्योति के रूप में आई थीं मां


Last Updated:

Tara mata temple in rishikesh : ये मंदिर तारा माता को समर्पित है, जिन्हें 10 महाविद्याओं में से द्वितीय महाविद्या माना गया है. ये न केवल ऋषिकेश, बल्कि उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में गिना जाता है.

X

ऋषिकेश

ऋषिकेश का प्रसिद्ध तारा माता मंदिर

हाइलाइट्स

  • तारा माता मंदिर ऋषिकेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है.
  • मंदिर का निर्माण 1965 में महंत प्रकाश गिरी महाराज ने कराया था.
  • नवरात्रि और गुरु पूर्णिमा पर मंदिर में भक्तों की भीड़ लगती है.

ऋषिकेश. उत्तराखंड के ऋषिकेश को योग नगरी भी कहा जाता है. ये एक प्रमुख तीर्थ स्थल भी है जो अपने धार्मिक महत्त्व और प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां हर घाट और मंदिर में एक अलग कहानी और इतिहास छिपा हुआ है. इन्हीं में से एक अद्भुत और ऐतिहासिक मंदिर है तारा माता मंदिर, जो केवलानंद चौक, त्रिवेणी घाट के पास है. इस मंदिर का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्त्व बहुत ज्यादा है. ये न केवल ऋषिकेश, बल्कि उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में गिना जाता है. Bharat.one से बातचीत में इस मंदिर के महंत संध्या गिरी बताते हैं कि ये मंदिर तारा माता को समर्पित है, जिन्हें 10 महाविद्याओं में से द्वितीय महाविद्या माना गया है.

मंदिर का द्वार काफी भव्य

तारा माता की पूजा खासकर शक्तिपंथी करते हैं. इस मंदिर का निर्माण 1965 में महंत प्रकाश गिरी महाराज ने कराया था, जो बंगाल से प्रज्वलित ज्योत के रूप में तारा माता को ऋषिकेश लेकर आए और उस स्थान पर स्थापित किया, जहां वर्तमान में तारा माता की मूर्ति रखी हुई है. तारा माता की मूर्ति की स्थापना के बाद इस मंदिर का निर्माण शुरू हुआ. महंत प्रकाश गिरी के बाद श्री बद्रीश श्री हिमालय पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन श्री महंत गोदावरी गिरि जी महाराज ने इस मंदिर का उद्धार किया और उसे एक भव्य रूप दिया. मंदिर का द्वार बहुत ही भव्य और आकर्षक है.

अनमोल धरोहर

तारा माता मंदिर का महत्त्व नवरात्रि और गुरु पूर्णिमा के समय बढ़ जाती है. इन अवसरों पर यहां भक्तों का तांता लगता है और मंदिर को सुंदर रूप से सजाया जाता है. यहां की धार्मिक गतिविधियों, पूजा और आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करते हैं. ऋषिकेश के इस मंदिर में हर किसी को अपनी आस्था और श्रद्धा की ओर एक गहरी भावना का अनुभव होता है. तारा माता मंदिर ऋषिकेश की एक अनमोल धरोहर है, जिसे हर श्रद्धालु और पर्यटक को एक बार जरूर देखना चाहिए.

homelifestyle

अनूठा है यहां का ये मंदिर, बंगाल से प्रज्वलित होकर आई थीं मां


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-tara-mata-temple-in-rishikesh-best-tourist-placeis-local18-9152428.html

Hot this week

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img