Last Updated:
अप्रैल में आपको एक नहीं बल्कि 2-2 लॉन्ग वीकेंड मिलने वाले हैं, जो आपको बिना छुट्टी लिए घूमने का मौका देने वाला है. इस दौरान आप बड़ी आसानी से अपने दोस्तों या फैमली के साथ शॉर्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

पहला लॉन्ग वीकेंड ब्रेक आपको 10 से 14 अप्रैल के बीच मिलने वाला है.
हाइलाइट्स
- अप्रैल में दो लंबे वीकेंड: 10-14 और 18-20 अप्रैल.
- महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे के कारण छुट्टियाँ.
- शिमला, मनाली, ऋषिकेश, गोवा अच्छे यात्रा विकल्प.
April’s Two Long Weekends: ऑफिस और कॉरपोरेट लाइफ में अक्सर लोग long Weekends की जुगाड़ में रहते हैं. ताकि बॉस से छुट्टी भी न लेनी पड़े और आपको घूमने का या फैमली के साथ आसपास जाने का मौका मिल सके. अगर आप भी ऐसे मौकों का इंतजार कर रहे हैं तो अप्रैल का महीना आपको ऐसा एक नहीं बल्कि 2-2 लॉन्ग वीकेंड देने वाला है. अब आपको पहले से ये वीकेंड प्लान करने है और आप बड़ी आसानी से अपने दोस्तों या फैमली के साथ शॉर्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
कब-कब होने वाले हैं लॉन्ग वीकेंड?
पहला लॉन्ग वीकेंड ब्रेक आपको 10 से 14 अप्रैल के बीच मिलने वाला है. अप्रैल की शुरुआत में ही लोगों को लंबे वीकेंड का तोहफा मिलने वाला है. पहला एक्सटेंडेड ब्रेक महावीर जयंती से शुरू होगा, जो गुरुवार, 10 अप्रैल को है. साथ ही 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती भी है. अगर आप शुक्रवार यानी 11 अप्रैल की छुट्टी लेते हैं, तो आपको 5 दिनों का लंबा वीकेंड मिल सकता है. अंबेडकर जयंती पर कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश होता है, इसलिए इस लंबे वीकेंड का फायदा उठाकर कई लोग आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं.
दूसरा लंबा वीकेंड: 18-20 अप्रैल के बीच मिलने वाला है. अप्रैल में दूसरा लंबा वीकेंड गुड फ्राइडे के साथ शुरू होगा. गुड फ्राइडे 18 अप्रैल (शुक्रवार) को हैं. जबकि रविवार को ईस्टर संडे है. यह तीन दिनों का छोटा लेकिन शानदार वीकेंड है, जिसे लोग आराम करने या एडवेंचर ट्रिप पर जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
लॉन्ग वीकेंड में कहां बना सकते हैं घूमने का प्लान
अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो इस वीकेंड पर आप सुहाने मौसम और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए शिमला-मनाली का रुख कर सकते हैं. इसके आलवा अगर आप गंगा आरती करना चाहते हैं और इस वीकेंड को अध्यात्म का रुख करना चाहते हैं तो ऋषिकेश भी आपके लिए बेहतरीन जगह साबित होगी. वहीं बंगाल का दार्जिलिंग भी घूमने के लिहाज से खूब अच्छा साबित होगा. यहां आपको टी-स्टेट, टॉय ट्रेन का मजा तो मिलेगा ही. साथ ही कंचनजंघा की पहाड़ियों के खूबसूरत दृश्य भी आपका मन मोह लेगा.
समुद्र की लहरों का भी ले सकते हैं मजा
पहाड़ों के बजाए अगर आप समुद्र की लहरों को देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए गोवा जैसा ऑप्शन बढ़िया है. अप्रैल का महीना, गोवा में ऑफ सीजन होता है. ऐसे में कम भीड़ के साथ इस दौरान आपको कई चीजें कम कीमत में मिल सकती है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार भी वो जगह है जहां आप क्रिस्टल क्लीयर पानी, स्कूबा डाइविंग और बेहद खूबसूरत सनसेट का आनंद ले सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-april-brings-2-long-weekends-golden-opportunity-for-short-holidays-know-perfect-time-april-main-kitni-chhutti-hai-9123635.html