Saturday, September 27, 2025
29 C
Surat

अब नैनीताल जाना होगा महंगा! मसूरी की तरह लगेगा स्पेशल टैक्स, नहीं भरा तो ये होगी परेशानी


Last Updated:

नगर पालिका ने कानूनी राय लेने के बाद टैक्स लागू करने का निर्णय लिया है. अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो आने वाले दिनों में नैनीताल जाने वाले पर्यटकों को अपने निजी वाहनों के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा.

X

नैनीताल

नैनीताल आने वाले पर्यटकों को देना होगा इको टैक्स 

हाइलाइट्स

  • नैनीताल में निजी वाहनों पर इको टैक्स लगेगा.
  • मसूरी की तर्ज पर नैनीताल में टैक्स प्रस्ताव पारित.
  • पर्यटकों को निजी वाहनों के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा.

नैनीताल. अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल घूमने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. जल्द ही नैनीताल में एंट्री करने वाले निजी वाहनों को ‘इको टैक्स’ चुकाना पड़ सकता है. मसूरी की तर्ज पर नैनीताल नगर पालिका ने इस टैक्स को लगाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है, जिससे नगर में बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके.

अब तक केवल तल्लीताल क्षेत्र से नैनीताल में प्रवेश करने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाता था. लेकिन नए प्रस्ताव के तहत भवाली और कालाढूंगी से आने वाले वाहनों पर भी यह टैक्स लागू होगा. नगर पालिका की पहली बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है और इसे लागू करने से पहले कानूनी राय लेने का निर्णय लिया गया है.

पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियंत्रण की पहल
नैनीताल को झीलों का शहर कहा जाता है. यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. लेकिन पर्यटन सीजन में यहां ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बन जाता है. स्थानीय प्रशासन को इस भीड़ को नियंत्रित करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर निजी वाहनों की संख्या अधिक होने से पार्किंग और प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है. नैनीताल नगर पालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने कहा कि इस इको टैक्स से पर्यावरण सुधार संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और नगर पालिका की आय भी बढ़ेगी.

जल्द लागू होगा
फिलहाल, नगर पालिका ने कानूनी राय लेने के बाद टैक्स लागू करने का निर्णय लिया है. अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो आने वाले दिनों में नैनीताल जाने वाले पर्यटकों को अपने निजी वाहनों के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा. पालिका द्वारा इको टैक्स लगाने के फैसले को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि नैनीताल में ट्रैफिक और पर्यावरण की स्थिति में सुधार आएगा.

homelifestyle

अब नैनीताल जाना होगा महंगा! मसूरी की तरह लगेगा स्पेशल टैक्स, नहीं भरा तो…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-tourists-coming-to-nainital-will-soon-have-to-pay-eco-tax-local18-9077486.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img