Saturday, October 18, 2025
24 C
Surat

अब बिहार में मिलेगा कश्मीर का मजा…जल्द शुरू होगी हाउसबोट सुविधा, डलझील जैसा अनुभव शहर में, मन मोह लेंगी तस्वीरें!


Last Updated:

Bihar Best Place To Visit: कैमूर जिले का दुर्गावती डैम अब बिहार का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है. यहां शुरू हुई हाउसबोट सेवा सैलानियों को कश्मीर की डल झील जैसा अनुभव दे रही है. हरियाली और पहाड़ियों से घिरे इस डैम में बोटिंग, आधुनिक सुविधाएं और प्राकृतिक सुंदरता का अनोखा संगम देखने को मिलता है.

कैमूर जिले के दुर्गावती डैम में हाउसबोट सेवा शुरू की जा रही है

अब कश्मीर जाने की जरूरत नहीं! बिहार में ही डल झील जैसा अनुभव मिलेगा. कैमूर जिले के दुर्गावती डैम में हाउसबोट सेवा शुरू की जा रही है. यहां सैलानी परिवार के साथ झील के बीचों-बीच घूमने का रोमांच और सुकून दोनों का अनुभव कर सकेंगे. पर्यटन विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं और जल्द ही इसे आम लोगों के लिए खोला जाएगा.

इस डैम के तीनों ओर पहाड़ हैं और इसमें सालभर पानी भरा रहता है

कैमूर की पहाड़ियों और हरियाली के बीच बसा दुर्गावती डैम जिसे करमचट डैम भी कहा जाता है, अब बिहार का नया पर्यटन आकर्षण बन गया है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, ठंडी हवा और शांत पानी सैलानियों को मोहित कर लेते हैं. इस डैम के तीनों ओर पहाड़ हैं और इसमें सालभर पानी भरा रहता है, जिससे यह दृश्य बेहद मनमोहक बन जाता है.

पहली बार यहां आधुनिक हाउसबोट को लाया गया है,

बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने दुर्गावती डैम में बोटिंग सेवा की शुरुआत की है. पहली बार यहां आधुनिक हाउसबोट को लाया गया है, जिसमें पर्यटक रातभर ठहर सकते हैं. यह बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में एक नया अध्याय साबित होगा.

हाउसबोट में हर आधुनिक सुविधा मौजूद है

हाउसबोट में हर आधुनिक सुविधा मौजूद है – एसी युक्त कमरा, बाथरूम, किचन, 8-10 लोगों के बैठने की व्यवस्था, हैंगिंग चेयर, आरामदायक सोफा और बालकनी से झील का दृश्य. इसके अलावा स्वादिष्ट भोजन और लग्जरी बेड की सुविधा भी दी गई है. फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है और उद्घाटन के बाद यह आम जनता के लिए उपलब्ध होगी.

डीएफओ चंचल प्रकाश ने बताया कि इस पहल से क्षेत्र के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी

डीएफओ चंचल प्रकाश ने बताया कि इस पहल से क्षेत्र के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी. स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. साथ ही होटल, गाइड, परिवहन और हस्तशिल्प से जुड़े व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलेगा.

पहले दुर्गावती डैम में सामान्य नाव सेवा चलती थी जिसमें 10 लोगों के बैठने की क्षमता थी

पहले दुर्गावती डैम में सामान्य नाव सेवा चलती थी जिसमें 10 लोगों के बैठने की क्षमता थी. लेकिन अब हाउसबोट के शुरू होने से यहां का अनुभव और रोमांचक हो गया है. अब पर्यटक इस डैम में कश्मीर जैसी हाउसबोटिंग का आनंद ले पाएंगे. यह बिहार के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान जोड़ने जा रहा है.

सर्दियों के मौसम में यहां का नजारा और भी अद्भुत हो जाता है।

कैमूर की वादियों में बसा दुर्गावती डैम सालभर सैलानियों को आकर्षित करता है, लेकिन सर्दियों के मौसम में यहां का नजारा और भी अद्भुत हो जाता है. सुबह की धुंध, पहाड़ियों की हरियाली और झील की शांति सैलानियों को ऐसा अनुभव देती है, मानो वे कश्मीर की किसी झील में हों.

homebihar

अब बिहार में मिलेगा कश्मीर का मजा, जल्द शुरू होगी हाउसबोट सुविधा, डलझील जैसा..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/bihar/rohtas-best-place-to-visit-kamiur-durgavati-dam-houseboat-facility-soon-tourism-local18-ws-kl-9746293.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img