Sunday, September 21, 2025
25.2 C
Surat

अयोध्या घूमने जा रहे हैं? ये 5 धर्मशालाएं आपके बजट में पूरी तरह करेंगी काम, जानें खासियत और सुविधाएं


Last Updated:

अयोध्या: अगर आप परिवार के साथ अयोध्या आ रहे हैं और मठ-मंदिरों के अलावा शहर की अन्य प्रमुख जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, साथ ही कम पैसे में रात्रि विश्राम करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस रिपोर्ट में जानिए अयोध्या की बेस्ट धर्मशाला के बारे में….

ayodhya

प्रभु राम की नगरी अयोध्या में जब से मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है, तब से प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आने लगे हैं. ऐसी स्थिति में कई श्रद्धालु ऐसे भी होते हैं जो कम पैसे में रात्रि विश्राम करना चाहते हैं. उनके लिए अयोध्या में पांच ऐसे लोकेशन हैं जहां वे कम पैसे में रात्रि विश्राम कर सकते हैं.

ayo

बिरला धर्मशाला: बिरला धर्मशाला राम मंदिर दर्शन मार्ग से ठीक सामने स्थित है, जहां आप 1000 से लेकर 4000 रुपए तक का कमरा लेकर परिवार के साथ रात्रि विश्राम कर सकते हैं. यहां से राम मंदिर मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है.

ayodhya

श्री मिथिला गेस्ट हाउस: राम मंदिर से मात्र 500 मीटर दूरी पर रायगंज पुलिस चौकी के ठीक बगल में स्थित श्री मिथिला गेस्ट हाउस है, जहां आपको 500 से लेकर 2500 रुपए तक के कमरे उपलब्ध हैं. यहां से आपको प्रभु राम के मंदिर का दर्शन करने का भी सौभाग्य मिलेगा, जहां आप परिवार के साथ रात्रि विश्राम कर सकते हैं.

ayodhya

श्री मणि गेस्ट हाउस: राम मंदिर से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर मणि पर्वत से सटा हुआ यह गेस्ट हाउस आपको 500 से लेकर 1200 रुपए तक के कमरे उपलब्ध कराता है. मणि पर्वत की सघन हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है. यहां से मात्र 200 मीटर की दूरी पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी स्थित है.

ayodhya

जानकी महल ट्रस्ट: अयोध्या का जानकी महल एक धर्मशाला है जो राम मंदिर के पास स्थित है. यह धर्मशाला जानकी महल ट्रस्ट द्वारा संचालित की जाती है, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रात्रि विश्राम करते हैं. इस धर्मशाला में 250 से लेकर 2000 रुपए तक के कमरे उपलब्ध हैं, जिनमें साफ-सुथरा कमरा, स्नानघर और शौचालय की भी सुविधा है.

ayodhya

रामलला सदन देवस्थानम ट्रस्ट: यह धर्मशाला राम जन्मभूमि के समीप स्थित है. राम मंदिर के पास होने की वजह से यहां मंदिर से जुड़े सदस्य और भक्त रात्रि विश्राम करते हैं. यदि आप भी कम पैसे में रहना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए सबसे उत्तम है. यहाँ 100 से लेकर 1000 रुपए तक के कमरे उपलब्ध हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सस्ते में रुकना है अयोध्या में? ये 5 धर्मशालाएं होंगी परफेक्ट, जानें खासियत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-5-affordable-stay-options-for-ram-mandir-visit-in-ayodhya-best-dharamshala-budget-mein-know-facilities-local18-ws-kl-9630009.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratri Vastu based worship brings Maa Durga blessings

Last Updated:September 21, 2025, 16:29 ISTNavratri Vastu Tips:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img