Last Updated:
अयोध्या से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए हवाई किराए में भारी गिरावट आई है. होली के अवसर पर यात्रियों को राहत मिली है, जिससे हवाई यात्रा आसान हो गई है.

Ayodhya Airport
हाइलाइट्स
- अयोध्या से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के हवाई किराए में भारी गिरावट
- होली पर यात्रियों को हवाई यात्रा में राहत मिली
- अयोध्या से विभिन्न शहरों के लिए हवाई किराया कम हुआ
Ayodhya Airport: अगर आप कार से अयोध्या आये हैं और होली से पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु या कोलकाता जाना है, तो ध्यान दीजिये! अयोध्या से हवाई जहाज से जाने के लिए अच्छी खबर है. फरवरी से होली तक हवाई किराया बहुत कम हो गया है. आमतौर पर त्योहारों पर हवाई किराया बढ़ जाता है, लेकिन इस बार होली पर अयोध्या से दूसरे शहरों के लिए हवाई किराया कम है. यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए ये बहुत अच्छी खबर है!
अयोध्या से दिल्ली का किराया
फरवरी में अयोध्या से दिल्ली का हवाई किराया लगभग ₹13000 था. मुंबई का किराया ₹15000, बेंगलुरु का ₹17000 से ₹20000 और हैदराबाद का किराया तो ₹29000 तक पहुंच गया था. बढ़ते किराए की वजह से यात्रियों को बहुत दिक्कत हो रही थी. लेकिन अब हवाई किराए में कमी आई है जिससे अयोध्या से दूसरे शहरों के लिए हवाई यात्रा करना आसान हो गया है.
अयोध्या से दिल्ली का बदला किराया
अगर आप 13 या 14 मार्च को अयोध्या से दिल्ली जाना चाहते हैं तो आपके लिए खास किराया है. दिल्ली का किराया सिर्फ 3796 रुपए है. मुंबई जाने के लिए आपको 5350 रुपए देने होंगे. बेंगलुरु का किराया 13 मार्च को 4860 रुपए और 14 मार्च को 5454 रुपए है. कोलकाता जाने के लिए 13 मार्च का किराया 9336 रुपए और 14 मार्च का किराया 6165 रुपए है. यह किराया सिर्फ अयोध्या से यात्रा शुरू करने पर लागू है.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
March 10, 2025, 19:22 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-good-news-for-passengers-traveling-from-ayodhya-it-has-become-easier-to-travel-to-this-city-of-the-country-local18-ws-d-9091526.html