Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

अरावली की गोद में बसा है यह हिल स्टेशन, मानसून में सैलानी ले रहे हैं झरनों और नजारों का लुफ्त, आसान है पहुंचना – Rajasthan News


Last Updated:

Rajasthan Mount Abu Hill Station: राजस्थान में सबसे ऊंचाई पर बसे माउंट आबू शहर में सबसे ज्यादा बारिश होती है. सीजन की बारिश की बात करें तो अब तक 498 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. वहीं माउंट आबू में औसत बारिश 1766 …और पढ़ें

सिरोही. राजस्थान की एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में मानसून सीजन की शुरुआत के साथ अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. बारिश के साथ ही अरावली की वादियां भी खुशनुमा हो चुकी है. यहां बारिश के सुंदर नजारों को देखने के लिए देश भर से पर्यटक पहुंचने लगे हैं.  राजस्थान में सबसे ऊंचाई पर बसे माउंट आबू शहर में सबसे ज्यादा बारिश होती है. सीजन की बारिश की बात करें तो अब तक 498 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. वहीं माउंट आबू में औसत बारिश 1766 एमएम के मुकाबले अब तक 28 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. जोधपुर सम्भाग में भी अब तक सबसे ज्यादा बारिश सिरोही जिले में ही हुई है.

बारिश के साथ ही माउंट आबू में पहाड़ियों से झरने भी कलकल बहना शुरू हो गए हैं. यह झरने पर्यटकों को भी काफी आकर्षित कर रहे हैं. आबूरोड माउंट आबू मार्ग पर भी चरणों का नजारा देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं. प्रशासन द्वारा भी इन चरणों के आस-पास सुरक्षा के लिए आज से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. माउंट आबू गुजरात बॉर्डर के नजदीक होने से सबसे ज्यादा गुजरात राज्य से पर्यटक यहां घूमने आते हैं. वीकेंड्स पर तो माउंट आबू में पर्यटकों की खकासी भीड़।नजर आ रही है.

मानसून में घूमने का अलग ही मजा मिलता है

गुजरात से माउंट आबू घूमने आए पर्यटकों ने बताया कि माउंट आबू में मानसून सीजन में घूमने का अलग ही मजा है. यहां बादलों के बीच नक्की लेक में शिकारा बोटिंग के साथ ही प्राकृतिक व्यू प्वाइंट से वादियों के सुंदर नजारों का आनंद लिया जा सकता है. यहां के सुंदर झरने और टूरिस्ट पॉइंट पर्यटकों को अपनी तरफ खींचते हैं. बारिश में एक बार माउंट आबू घूमने का आनंद जरूर लेना चाहिए. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने के लिए माउंट आबू बेस्ट जगह है.

अगर आप भी इस मानसून सीजन में माउंट आबू घूमने आने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली-अहमदाबाद-मुंबई रेल मार्ग से आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं. यहां से माउंट आबू की दूरी मात्र 30 किलोमीटर है. नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर माउंट आबू शहर से 163 किलोमीटर और अहमदाबाद एयरपोर्ट से 228 किलोमीटर की दूरी पर है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

राजस्थान के हिल स्टेशन पर मानसून में खिली हरियाली, सैलानी ले उठा रहे लुफ्त


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-mount-abu-monsoon-tourism-waterfalls-498mm-rain-best-hill-station-arawali-range-rajasthan-local18-9390661.html

Hot this week

Topics

Vastu rules for Grih Pravesh in Navratri

Last Updated:September 28, 2025, 16:13 ISTNavratri Griha Pravesh...

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img