Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

अरावली की गोद में बसा है यह टूरिस्ट स्पॉट, शांति और सौदर्य का है संगम, दोस्तों संग बिता सकते हैं सुकून के पल


Last Updated:

Alwar Famous Tourist Destinations: अलवर से 15 किलोमीटर दूर स्थित सिलीसेढ़ झील इस मानसून में पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गई है. झील के चारों ओर फैली हरियाली, पहाड़ियों का मनोहारी दृश्य और झील का लबालब पानी इसे आदर्श ट्रैवल डेस्टिनेशन बनाते हैं. यहां स्थित लेक पैलेस होटल में बैठकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया जा सकता है, वहीं बोटिंग के माध्यम से पर्यटक झील और महल दोनों का दीदार कर सकते हैं.

अलवर सिलीसेढ़ झील

अलवर में अगर दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सिलीसेढ़ झील आपके लिए बेस्ट हो सकती है. इस मानसून सीजन में अरावली में प्रकृति ने सौंदर्य बिखेर दिया है. जिसके कारण पर्यटक अलवर में घूमने के लिए आ रहे हैं.

हरियाली के बीचों बीच झील

सिलीसेढ़ लेक पैलेस पर पहुंच कर अपनी ट्रिप को बेहतरीन बना सकते हैं. सिलीसेढ़ झील पानी से लबालब हो गई है. इसके किनारे एक आकर्षक और ऐतिहासिक इमारत है, जो अभी होटल बन गया है. यहां बैठकर प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा देख सकते हैं.

सिलीसेढ़ झील

यह झील अलवर शहर की भीड़भाड़ से दूर इलाके में स्थित है, जहां शांति और सुकून का वक्त बिताने के लिए पर्यटक इस जगह को अच्छा मानते हैं. यहां आने वाले पर्यटक नौका विहार का आनंद ले सकते हैं. जिससे उन्हें महल और आस-पास की प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी.

अलवर की सिलीसेढ़ झील

अलवर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित सिलीसेढ़ झील में पर्यटक बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच बोटिंग का लुफ्त उठा सकते है. यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बहुत लोकप्रिय है. इस समय झील में पानी लबालब भरा हुआ है. यहां चारों ओर पहाड़ों ने हरियाली की चादर ओढ़ रखी है, जो मानसून में और भी मनमोहन लगती है.

पिकनिक स्पॉट सिलीसेढ़ झील

अलवर शहर से दूर चारों ओर अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ यह पिकनिक स्पॉट पर्यटकों के लिए शांत और मनमोहक जगह है. यहां आने वाले पर्यटक अपने यार दोस्त और परिवार के साथ अरावली की पहाड़ियों के बीचो-बीच स्थित झील किनारे सुकून के पल बिता सकते हैं.

सिलीसेढ़ झील

अलवर के सिलीसेढ़ झील हर समय पानी से भरी रहती है. ऐसे में आप भी यहां घूमने का किसी भी मौसम में प्लान कर सकते हैं. लेकिन मानसून सीजन में यहां का दृश्य सबसे खूबसूरत हो जाता है.

homelifestyle

यहां अरावली की गोद में बसा है सुकून का ठिकाना, दोस्तों संग बिताएं यादगार पल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-alwar-famous-tourist-destinations-siliserh-lake-perfect-monsoon-destination-for-boating-nature-and-peace-local18-9459572.html

Hot this week

सिंघाड़े के आटे और कुट्टू के आटे में अंतर व्रत के लिए फायदे.

Food, व्रत के दिनों में सिंघाड़े के आटे...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img