Thursday, September 25, 2025
30 C
Surat

आगरा घूमने का बना रहे हैं प्लान… तो इन 5 जगहों एक्स्प्लोर करना न भूलें, इतिहास से लेकर मनोरंजन तक होगा दीदार


Last Updated:

Places to Visit in Agra: देश-दुनिया में घूमने के लिए बहुत से खूबसूरत स्थान हैं, लेकिन आगरा की बात ही अलग है. वैसे तो पूरे साल में आप कभी भी ट्रिप पर आ सकते हैं. पर मानसून के सीजन में कुछ जगहों पर जाने का मज़ा ही अलग होता है. अगर आप भी इस समय ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको आगरा और आसपास के कुछ फेमस स्थानों के बारे में बताने वाले हैं.

बुलंद दरवाजा

आगरा से करीब 35 किलोमीटर दूर फतेहपुर सिकरी स्मारक अपने आप में विशेष है. यहां बना बुलंद दरवाजा हर किसी को हैरानी में डाल देता है कि आखिर कैसे इतने सालों पहले इस दरवाजे का निर्माण किया गया होगा. अगर आप भी आगरा आ रहे है तो फतेहपुर सिकरी जरूर जाएं. बता दें कि फतेहपुर सीकरी का निर्माण मुगल बादशाह सम्राट अकबर ने सन 1571 में किया था. उस समय पानी की कमी के कारण सन 1585 में इसे छोड़कर लाहौर राजधानी बना ली गई थी. जिसके बाद यह एक वीरान जगह बन गई थी. इस ऐतिहासिक जगह का नाम सीकरी गांव के नाम पर पड़ा गया था. इस गांव में अकबर ने अपने बेटे जहांगीर के जन्म की खुशी में एक धार्मिक परिसर का निर्माण शुरू किया और फिर एक शाही क्षेत्र में इसे बसा दिया. सन 1573 में गुजरात विजय के बाद इसका नाम फतेहपुर सीकरी (विजय का शहर) रखा गया और अब यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में तब्दील हो चुका है. इस स्मारक में विश्व का सबसे बड़ा दरवाजा है जिसे बुलंद दरवाजा कहा जाता है. इस स्मारक में शेख सलीम चिश्ती की दरगाह मौजूद है. जोकि एक महान सूफ़ी संत के रूप में जाने जाते थे. यह स्मारक लाल बलुआ पत्थर से बनी हई है. फतेहपुर सीकरी शहर, मुगल सम्राट जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर द्वारा महान सूफी संत शेख सलीम चिश्ती के सम्मान में बनवाई गई थी. इसकी भव्यता और विशिष्टता सम्राट की स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश करती है. अकबर के सहिष्णु धार्मिक विचारों और साहित्य, वास्तुकला और ललित कलाओं में रुचि ने फतेहपुर सीकरी की इमारतों की शैली और डिजाइन में इस्लामी और हिंदू तत्वों का एक करिश्माई मिश्रण को दर्शाती है.

भगवान शिव का अद्धभुत मंदिर

अगर आप भी आगरा आने का बना रहे है प्लान तो ताजमहल के अलावा इस धार्मिक स्थल पर जरूर जाएं. आगरा से करीब 79 किलोमीटर दूर बटेश्वरधाम अद्धभुत मंदिरों में से एक है. बटेश्वरधाम मंदिर लगभग 400 साल पुराना बताया जाता है. यह स्थान भगवान कृष्ण और भगवान शिव से जुड़ा है और यमुना नदी के ‘उल्टे’ बहने के कारण प्रसिद्ध है, जो इसे रहस्मयी और पवित्र बनाता है. यह एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ यमुना नदी उल्टी बहती है. जो पर्यटकों के लिए आस्था का केंद्र है. यहाँ के महंत और साधुओं के अनुसार यहाँ भगवान शिव ने एक बरगद (बट) के पेड़ के नीचे विश्राम किया था, जिससे यह स्थान ‘बटेश्वर’ के नाम से कहलाने लगा. कहा जाता है कि यह स्थान भगवान श्री कृष्ण की ‘ब्रज चौरासी कोस यात्रा’ का एक महत्वपूर्ण पड़ाव था. इसलिए इसे भगवान श्री कृष्ण से जुडा हुआ स्थान भी माना जाता है. आगरा आने वाले पर्यटक यहाँ आकर सच्चे मन से अपनी मनोकामनायें मांगते है. कहा जाता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर एक मनोकामनायें यहाँ पूर्ण होती है. बटेश्वर धाम के पास यमुना नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बहने के बजाय पूर्व से पश्चिम की ओर उल्टी दिशा में बहती है, जिससे यह स्थान और भी रहस्यमय और आकर्षक बन जाता है. यहाँ आने वाले श्रदालुओं को भगवान शिव की 101 श्रृंखला देखने को मिलती है.

शॉपिंग के लिए है बेस्ट प्लेस

आगरा आ रहे है घूमने और जाना चाहते है शॉपिंग करने तो आगरा के प्रसिद्ध सदर बाजार में पहुंचे. आगरा का सदर बाजार काफ़ी प्राचीन और सुप्रसिद्ध मार्केट है. सदर बाजार ताजमहल से 4 से 5 किलोमीटर की दुरी पर ही है. यहाँ गर्ल्स के लिए एक से सुंदर एक कपडे मिलते है. जेन्स वियर भी सस्ते दामों में यहाँ आसानी से उपलब्ध है. आगरा के इस सदर बाजार में सभी प्रकार का खाना मिलता है. विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए यह मार्केट पहली पसंद है. यहां विदेशों से आने वाले लोगों को उनकी पसंद का व्यंजन आसानी से मिल जाता है. आगरा की चाट पकोड़ी भी बेहद मशहूर है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे है तो जरूर आएं यहां आस पास शॉपिंग काम्प्लेक्स आपकी दिल जीत लेगे. यहां की रौनक किसी मेले से कम नहीं होती है. शाम के समय यहाँ पर्यटकों का जमवड़ा लगा रहता है.

फ़िल्म देखने का मस्त स्थान

अगर आप आगरा आये है और फ़िल्म देखने का बना रहे है प्लान तो आगरा के इस मॉल में आपको ये मौका मिलेगा. आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे से कुछ कदमो की दुरी पर ओमैक्स मॉल है. जहां एक साथ 3 से 4 फिल्मों का सेट लगाया जाता है. जो फ़िल्म आपको देखनी है वह आप आसानी से यहां ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट लेकर देख सकते है. इसके अतिरिक्त ओमैक्स मॉल में कई शॉपिंग काम्प्लेक्स है. जहां आप कपडे, वाच, मोबाइल और अन्य सामान भी खरीद सकते है. ओमक्स मॉल को SRS मॉल के नाम से भी जाना जाता है. यहां आने वाले लोगों के लिए नीचे अंदर ग्राउंड पार्किंग की सुविधा दी गई है. यह मॉल कई फ्लोर में बना हुआ है और आगरा की शान कहलाता है. आगरा और आस पास के लोग यहां आकर फ़िल्म और शॉपिंग करते है. यहां बने काम्प्लेक्स में आपको ब्रांड कपडे मिल जाते है. फैशन को लेकर यह मॉल अपने आप में खास है. शाम के समय अक़्सर लोगों का तांता लगा रहता है. फैमली के लिए यह जगह सबसे बेस्ट मानी जाती है. सुरक्षा की दृस्टि से यहां चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है..

डिस्को और घूमने का बेहतरीन स्थान

आगरा आप ताजमहल के आस पास किसी मॉल की तलाश कर रहे है तो आगरा फतेहाबाद रोड पर TDI मॉल आपके लिए बेस्ट प्लेस है. TDI मॉल में आप फ़िल्म, शॉपिंग और डिस्को के मज़े ले सकते है. यह मॉल ताजमहल से करीब 3-4 किलोमीटर दूर फतेहाबाद रोड पर है. ताजमहल के नज़दीक होने के कारण बाहर का पर्यटक यहां अधिक संख्या में जाता है. TDI मॉल में कई मोबाइल फोन के सर्विस सेंटर भी है जहां लोग अपने मोबाइल फोन को दुरुस्त कराने के लिए भी आते है. TDI मॉल के पास कई होटल है जहाँ देशी विदेशी पर्यटक रुकता है. शाम के वक़्त घूमने के लिए वे पर्यटक इसी मॉल में जाते है और शॉपिंग करते है. इस मॉल में बने डिस्को इसे और ज्यादा मशहूर करता है. डिस्को में जाकर आप डीजे की धुन पर डांस कर सकते है. अक़्सर TDI मॉल में कपल जाना पसंद करते है क्यूंकि यहाँ का डिस्को सुरक्षित और एक अच्छा स्थान माना जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

आगरा घूमने का बना रहे हैं प्लान… तो इन 5 जगहों एक्स्प्लोर करना न भूलें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/agra-if-your-planning-a-trip-to-agra-dont-forget-to-explore-these-5-places-local18-9664108.html

Hot this week

Topics

How to grow hair fast। लंबे और घने बाल पाने के तरीके

Hair Fall Control Remedies: लंबे और घने बाल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img