Last Updated:
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के शिवगढ़ में स्थित महेश विलास पैलेस एक ऐतिहासिक और भव्य धरोहर है, जो राजस्थानी स्थापत्य शैली में बीकानेर के लालगढ़ किले की तर्ज पर निर्मित है. यह महल न केवल अपनी शानदार बनावट, भव्य बरामदे और हरियाली भरे लॉन के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग के लिए भी एक प्रमुख स्थल बन चुका है. आइए जानते है इस जगह की खासियत…

यूपी के रायबरेली जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित महेश विलास पैलेस एक ऐसा स्थल है जिसे देखकर प्राचीन संस्कृति की झलक मिलती है. यह राजमहल न केवल ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में से एक है, बल्कि परिवार के साथ इसकी भव्यता और सुंदरता का आनंद लेने के लिए भी उपयुक्त है. यहां पहुंचकर आप राजसी ठाट-बाट और शाही माहौल का अनुभव कर सकते हैं.

महेश विलास पैलेस में स्थित हरा-भरा लॉन इसकी भव्यता में चार चांद लगाता है. यह सुंदर लॉन न केवल देखने में मनमोहक है, बल्कि परिवार के साथ बैठकर महल की भव्यता और शांत वातावरण का आनंद लेने का अवसर भी देता है. प्रकृति की इस झलक को देखकर आप यहां की सुंदरता में डूब जाएंगे और ऐसा लगेगा जैसे पहाड़ों की मनोरम छटा भी पीछे छूट गई हो.

महेश विलास पैलेस के सामने लॉन में एक खूबसूरत फव्वारा भी मौजूद है, जो खासकर रात की चांदनी में देखने पर बेहद आकर्षक दिखाई देता है. इसकी भव्यता बड़े-बड़े फव्वारों की तुलना में भी अद्वितीय है. यहां बिना किसी शुल्क के दिन या रात दोनों समय आप परिवार के साथ इसकी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. खासकर बच्चों के लिए यह जगह बेहद उपयुक्त है, जहां वे खुले माहौल में आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं.

शिवगढ़ का महेश विलास पैलेस राजस्थानी शैली में बीकानेर के लालगढ़ किले की तर्ज पर निर्मित किया गया है. बंगाल के गौरवंशी राजाओं के वंशज 19वीं शताब्दी में यहां आए और इस क्षेत्र में कई महलों व मंदिरों की स्थापना की. साल 1942 में राजा महेश सिंह ने इस भव्य पैलेस का निर्माण कराया. 60 बड़े खंभों पर टिका विशाल बरामदा खास आकर्षण है, जबकि पैलेस की फर्श में इटली के सुंदर संगमरमर पत्थर इसकी भव्यता को और बढ़ाते हैं.

महेश विलास पैलेस का निर्माण 19वीं सदी में बंगाल के गौरवंशी राजाओं के वंशजों ने कराया था. यह महल पुरातन काल और प्राचीन संस्कृति का बेजोड़ नमूना पेश करता है. यहां आने पर आपको राजवाड़े की भव्यता की अलग झलक देखने को मिलती है. इसके हरे-भरे लॉन इतने खूबसूरत हैं कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे आप किसी अद्भुत बगीचे में खड़े हों.

महेश विलास पैलेस के लॉन में एक प्राचीन तोप भी रखी गई है, जिसे देखकर पर्यटक पुराने समय की युद्ध कला और शौर्य का अनुभव कर सकते हैं. इसे देखने के लिए न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि देश-विदेश से भी लोग आते हैं. महल अपनी अनोखी वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के कारण यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है. लॉन में रखी यह तोप राजा-महाराजाओं के समय की सैन्य परंपराओं और युद्ध कौशल की झलक भी प्रदान करती है.

महेश विलास पैलेस के लॉन में बैठने की कई सुविधाएं मौजूद हैं. आप चाहें तो जमीन पर बैठ सकते हैं या महल में लगी खास प्रकार की कुर्सियों पर बैठकर राजसी अनुभव का आनंद ले सकते हैं. ये कुर्सियां राजाओं के ठाठ-बाट की झलक देती हैं. यहां बिना किसी शुल्क के अपने परिवार के साथ महल की सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है. राजस्थानी शैली में बना यह भवन न केवल रायबरेली जिले, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का अनोखा महल है और सरकार ने इसे यूपी की पर्यटन इकाइयों में शामिल किया है.

यूपी की पर्यटन इकाइयों में शामिल महेश विलास पैलेस अब बॉलीवुड और भोजपुरी सितारों के लिए भी आकर्षक फिल्म शूटिंग स्थल बन चुका है. यह यूपी का पहला ऐसा पैलेस है, जहां अब तक दो दर्जन से अधिक बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग हो चुकी है. यहां बुलेट राजा, गांधीगिरी, भोजपुरी फिल्म गदर, अजय देवगन की मशहूर फिल्म रेड, भोजपुरी जबरिया जोड़ी कलाइयां जैसी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-mahesh-vilas-palace-popular-bollywood-bhojpuri-shooting-spot-raebareli-know-history-local18-ws-kl-9661132.html