Wednesday, September 24, 2025
27 C
Surat

इतिहास से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक…. बॉलीवुड वालों की पसंदीदा लोकेशन, जानें क्यों खास है महेश विलास पैलेस – Uttar Pradesh News


Last Updated:

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के शिवगढ़ में स्थित महेश विलास पैलेस एक ऐतिहासिक और भव्य धरोहर है, जो राजस्थानी स्थापत्य शैली में बीकानेर के लालगढ़ किले की तर्ज पर निर्मित है. यह महल न केवल अपनी शानदार बनावट, भव्य बरामदे और हरियाली भरे लॉन के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग के लिए भी एक प्रमुख स्थल बन चुका है. आइए जानते है इस जगह की खासियत…

LOCAL 18

यूपी के रायबरेली जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित महेश विलास पैलेस एक ऐसा स्थल है जिसे देखकर प्राचीन संस्कृति की झलक मिलती है. यह राजमहल न केवल ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में से एक है, बल्कि परिवार के साथ इसकी भव्यता और सुंदरता का आनंद लेने के लिए भी उपयुक्त है. यहां पहुंचकर आप राजसी ठाट-बाट और शाही माहौल का अनुभव कर सकते हैं.

LOCAL 18

महेश विलास पैलेस में स्थित हरा-भरा लॉन इसकी भव्यता में चार चांद लगाता है. यह सुंदर लॉन न केवल देखने में मनमोहक है, बल्कि परिवार के साथ बैठकर महल की भव्यता और शांत वातावरण का आनंद लेने का अवसर भी देता है. प्रकृति की इस झलक को देखकर आप यहां की सुंदरता में डूब जाएंगे और ऐसा लगेगा जैसे पहाड़ों की मनोरम छटा भी पीछे छूट गई हो.

LOCAL 18

महेश विलास पैलेस के सामने लॉन में एक खूबसूरत फव्वारा भी मौजूद है, जो खासकर रात की चांदनी में देखने पर बेहद आकर्षक दिखाई देता है. इसकी भव्यता बड़े-बड़े फव्वारों की तुलना में भी अद्वितीय है. यहां बिना किसी शुल्क के दिन या रात दोनों समय आप परिवार के साथ इसकी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. खासकर बच्चों के लिए यह जगह बेहद उपयुक्त है, जहां वे खुले माहौल में आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं.

LOCAL 18

शिवगढ़ का महेश विलास पैलेस राजस्थानी शैली में बीकानेर के लालगढ़ किले की तर्ज पर निर्मित किया गया है. बंगाल के गौरवंशी राजाओं के वंशज 19वीं शताब्दी में यहां आए और इस क्षेत्र में कई महलों व मंदिरों की स्थापना की. साल 1942 में राजा महेश सिंह ने इस भव्य पैलेस का निर्माण कराया. 60 बड़े खंभों पर टिका विशाल बरामदा खास आकर्षण है, जबकि पैलेस की फर्श में इटली के सुंदर संगमरमर पत्थर इसकी भव्यता को और बढ़ाते हैं.

LOCAL 18

महेश विलास पैलेस का निर्माण 19वीं सदी में बंगाल के गौरवंशी राजाओं के वंशजों ने कराया था. यह महल पुरातन काल और प्राचीन संस्कृति का बेजोड़ नमूना पेश करता है. यहां आने पर आपको राजवाड़े की भव्यता की अलग झलक देखने को मिलती है. इसके हरे-भरे लॉन इतने खूबसूरत हैं कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे आप किसी अद्भुत बगीचे में खड़े हों.

LOCAL 18

महेश विलास पैलेस के लॉन में एक प्राचीन तोप भी रखी गई है, जिसे देखकर पर्यटक पुराने समय की युद्ध कला और शौर्य का अनुभव कर सकते हैं. इसे देखने के लिए न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि देश-विदेश से भी लोग आते हैं. महल अपनी अनोखी वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के कारण यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है. लॉन में रखी यह तोप राजा-महाराजाओं के समय की सैन्य परंपराओं और युद्ध कौशल की झलक भी प्रदान करती है.

LOCAL 18

महेश विलास पैलेस के लॉन में बैठने की कई सुविधाएं मौजूद हैं. आप चाहें तो जमीन पर बैठ सकते हैं या महल में लगी खास प्रकार की कुर्सियों पर बैठकर राजसी अनुभव का आनंद ले सकते हैं. ये कुर्सियां राजाओं के ठाठ-बाट की झलक देती हैं. यहां बिना किसी शुल्क के अपने परिवार के साथ महल की सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है. राजस्थानी शैली में बना यह भवन न केवल रायबरेली जिले, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का अनोखा महल है और सरकार ने इसे यूपी की पर्यटन इकाइयों में शामिल किया है.

LOCAL 18

यूपी की पर्यटन इकाइयों में शामिल महेश विलास पैलेस अब बॉलीवुड और भोजपुरी सितारों के लिए भी आकर्षक फिल्म शूटिंग स्थल बन चुका है. यह यूपी का पहला ऐसा पैलेस है, जहां अब तक दो दर्जन से अधिक बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग हो चुकी है. यहां बुलेट राजा, गांधीगिरी, भोजपुरी फिल्म गदर, अजय देवगन की मशहूर फिल्म रेड, भोजपुरी जबरिया जोड़ी कलाइयां जैसी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

यह पैलेस सिर्फ महल नहीं… फिल्मों और सैलानियों का ड्रीम डेस्टिनेशन, जानें वजह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-mahesh-vilas-palace-popular-bollywood-bhojpuri-shooting-spot-raebareli-know-history-local18-ws-kl-9661132.html

Hot this week

Doctors Overprescribe Antibiotic | डॉक्टर जानबूझकर लिख रहे हैं एंटीबायोटिक

Last Updated:September 24, 2025, 17:32 ISTDoctors Overprescribe Antibiotic:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img