Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

इन एयरलाइंस ने हटाई अयोध्‍या से फ्लाइट, IndiGo-SpiceJet ने भी लिया बड़ा फैसला, जानिए रामनगरी का पूरा शेड्यूल


Flights for Ayodhya Airport: आप आने वाली गर्मी की छुट्टि‍यों में अयोध्‍या जाने का प्‍लान बना रहे हैं या आने वाले दिनों में आप फ्लाइट से राम नगरी जाने वाले हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, अयोध्‍या एयरपोर्ट पर 30 अप्रैल से नया फ्लाइट शेड्यूल लागू हो गया है. नए फ्लाइट शेड्यूल के तहत अयोध्‍या एयरपोर्ट से कुछ एयरलाइंस ने अपने फ्लाइट ऑपरेशन बंद कर दिए हैं तो कुछ ने फ्लाइट में कटौती की हैं. लिहाजा, एयरपोर्ट के लिए घर से निकलने आप अयोध्‍या का नया फ्लाइट शेड्यूल जरूर चेक कर लें.

सबसे पहले बात करते हैं एयर इंडिया एक्‍सप्रेस एयरलाइंस की. 29 मार्च 2025 को खत्‍म हुए विंटर शेड्यूल के तहत एयर इंडिया एक्‍सप्रेस अयोध्‍या के लिए कुल छह फ्लाइट ऑपरेट करती थी. ये फ्लाइट बेंगलुरु, जयपुर और दिल्‍ली से अयोध्‍या के बीच ऑपरेट की जा रही थी. 30 मार्च 2025 से लागू हुए समय शेड्यूल के तहत एयर इंडिया एक्‍सप्रेस अब सिर्फ 5 फ्लाइट अयोध्‍या के देश के दो शहरों के बीच ऑपरेट करेगी. एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने जयपुर से अयोध्‍या के लिए ऑपरेट होने वाली अपनी फ्लाइट के ऑपरेशन को बंद कर दिया है.

एयर इंडिया एक्‍सप्रेस का नया फ्लाइट शेड्यूल

फ्लाइट नंबर एयरक्राफ्ट सेक्‍टर टाइम प्रभावी होने की तारीख
IX 2508 A320 बेंगलुरु – अयोध्‍या 11:35 30/03/2025
IX 2714 A320 अयोध्‍या – बेंगलुरु 12:15 30/03/2025
IX 2725 A320 अयोध्‍या – बेंगलुरु 12:15 01/04/2025
IX 2511 A320 दिल्‍ली – अयोध्‍या 12:25 30/03/2025
IX 2513 A320 अयोध्‍या – दिल्‍ली 13:00 30/03/2025

अकासा एयर ने बदला अपनी फ्लाइट का समय
अकासा एयर अयोध्‍या से देश के तीन प्रमुख शहरों के लिए ऑपरेट कर रही थी, इसमें दिल्‍ली, मुंबई और बेंगलुरु का नाम शामिल है. नए फ्लाइट शेड्यूल में अकासा एयर ने इन्‍हीं तीनों शहरों से अपने फ्लाइट ऑपरेशन जारी रखने का फैसला किया है. हालांकि, नए शेड्यूल में कुछ फ्लाइट्स की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. मसलन, मुंबई से अयोध्‍या आने वाली फ्लाइट का टाइम शाम को 5.05 बजे था, अब यह फ्लाइट सुबह 10:30 बजे अयोध्‍या पहुंचेगी और शाम 5:45 बजे की जगह सुबह 11.30 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी.

अकासा एयर का नया फ्लाइट शेड्यूल

फ्लाइट नंबर एयरक्राफ्ट सेक्‍टर टाइम प्रभावी होने की तारीख
QP 1821 B737- 8MAX बेंगलुरु – अयोध्‍या 08:20 31/03/2025
QP 1822 B737- 8MAX अयोध्‍या – बेंगलुरु 09:00 31/03/2025
QP 1951 B737- 8MAX मुंबई अयोध्‍या 10:30 30/03/2025
QP 1952 B737- 8MAX अयोध्‍या – मुंबई 11:30 30/03/2025
QP 1607 B737- 8MAX दिल्‍ली – अयोध्‍या 12:15 30/03/2025
QP 1608 B737- 8MAX अयोध्‍या – दिल्‍ली 12:50 30/03/2025

इंडिगो का अयोध्‍या की तरफ बढ़ा रुझान

इंडिगो ने 2025 के अपने समर शेड्यूल में अयोध्‍या को लेकर अपना रुझान जाहिर किया है. अभी तक इंडिगो अयोध्‍या एयरपोर्ट से अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्‍ली और मुंबई के लिए कुल 10 फ्लाइट ऑपरेट कर रही थी. नए समर शेड्यूल में इंडिगो एयरलाइंस ने बेंगलुरु से अयोध्‍या के लिए एक नई फ्लाइट शुरू की है. बेंगलुरु से अयोध्‍या के बीच इस फ्लाइट का ऑपरेशन 30 मार्च से शुरू हो गया है. इसके अलावा, दिल्‍ली, मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद से अयोध्‍या के बीच इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन जारी रहेंगे.

इंडिगो का नया फ्लाइट शेड्यूल

फ्लाइट नंबर एयरक्राफ्ट सेक्‍टर टाइम प्रभावी होने की तारीख
6E 934 A321 बेंगलुरु – अयोध्‍या 09:05 30/03/2025
6E 926 A321 अयोध्‍या – बेंगलुरु 09:35 30/03/2025
6E 6687 A320N अहमदाबाद – अयोध्‍या 10:00 01/04/2025
6E 6109 A320N अयोध्‍या – अहमदाबाद 10:35 01/04/2025
6E 6195 A320N हैदराबाद – अयोध्‍या 14:00 30/03/2025
6E 6196 A320N अयोध्‍या – हैदराबाद 14:40 30/03/2025
6E 2701 A320N दिल्‍ली – अयोध्‍या 14:50 30/03/2025
6E 2702 A320N अयोध्‍या – दिल्‍ली 15:25 30/03/2025
6E 6477 A320N हैदराबाद – अयोध्‍या 16:15 30/03/2025
6E 6478 A320N अयोध्‍या – हैदराबाद 16:55 30/03/2025
6E 5116 A321 मुंबई – अयोध्‍या 16:45 30/03/2025
6E 5117 A321 अयोध्‍या – मुंबई 17:15 30/03/2025

स्‍पाइस जेट ने बंद की मुंबई से अयोध्‍या की फ्लाइट
स्‍पाइस जेट एयरलाइंस ने अयोध्‍या से अपनी दो फ्लाइट बढ़ाई जरूर हैं, लेकिन उसने मुंबई से अयोध्‍या के बीच ऑपरेट होने वाली फ्लाइट को बंद कर दिया था. अभी तक स्‍पाइस जेट एयरलाइंस अयोध्‍या एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्‍ली, हैदराबाद और अहमदाबाद के बीच फ्लाइट ऑपरेट कर रही थी. स्‍पाइस जेट ने समर शेड्यूल के तहत बेंगलुरु से अयोध्‍या के बीच नई फ्लाइट शुरू की है. स्‍पाइस जेट अब दिल्‍ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद से अयोध्‍या के लिए फ्लाइट ऑपरेट करेगी. स्‍पाइस जेट का नया समर शेड्यूल 30 मार्च से लागू हो गया है.

स्‍पाइस जेट का नया फ्लाइट शेड्यूल

फ्लाइट नंबर एयरक्राफ्ट सेक्‍टर टाइम प्रभावी होने की तारीख
SG 511 B737-8 अहमदाबाद – अयोध्‍या 07:30 30/03/2025
SG 512 B737-8 अयोध्‍या – अहमदाबाद 08:05 30/03/2025
SG 2950 B737-8 दिल्‍ली – अयोध्‍या 07:35 30/03/2025
SG 2951 B737-8 अयोध्‍या – दिल्‍ली 08:00 30/03/2025
SG 324 B737-8 हैदराबाद – अयोध्‍या 10:40 30/03/2025
SG 325 B737-8 अयोध्‍या – हैदराबाद 17:05 30/03/2025
SG 327 B737-8 अयोध्‍या – बेंगलुरु 11:20 30/03/2025
SG 328 B737-8 बेंगलुरु – अयोध्‍या 16:30 30/03/2025
SG 472 B737-7 अयोध्‍या – दिल्‍ली 16:45 30/03/2025
SG 471 B737-7 दिल्‍ली – अयोध्‍या 16:10 30/03/2025

एलायंस एयर ने बंद किए अयोध्‍या से अपने ऑपरेशन
एलायंस एयर ने अयोध्‍या एयरपोर्ट से अपने फ्लाइट ऑपरेशन बंद कर दिए हैं. एलायंस एयर अभी तक दिल्‍ली से अयोध्‍या के बीच अपनी दो फ्लाइट ऑपरेट कर रही थी. इसमें एक फ्लाइट दिल्‍ली से अयोध्‍या और दूसरी फ्लाइट अयोध्‍या से दिल्‍ली के बीच ऑपरेट हो रही थी. समर शेड्यूल 2025 में एलायंस एयर की अयोध्‍या के लिए कोई भी फ्लाइट नहीं है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ayodhya-airlines-removed-flights-from-ayodhya-indigo-spicejet-also-took-a-big-decision-know-complete-schedule-of-ramnagari-9141003.html

Hot this week

Topics

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img