Saturday, September 27, 2025
32 C
Surat

इस जगह को कहा जाता है मिनी मालदीव, घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट, अद्भुत नजारे देख नहीं करेगा घर लौटने का मन


Somasila Tour: यूं तो पूरे भारत के अलग-अलग हिस्सों में बहुत कुछ खास है. लेकिन तेलंगाना के सोमासिला द्वीप का कोई जवाब नहीं है. इसे तेलंगाना का ‘मिनी मालदीव’ भी कहा जाता है. यह जगह हैदराबाद से लगभग 180 किलोमीटर दूर नगरकुरनूल जिले में स्थित है. सुंदर नजारों का मजा और भीड़-भाड़ से छुटकारा पाने के लिए यह जगह बिल्कुल बेस्ट है.

सोमासिला द्वीप है बहुत खास
तेलंगाना पर्यटन विभाग के विजय नारद ने बताया कि इस क्षेत्र में मालदीव से प्रेरित वाटरफ्रंट कॉटेज बनाए गए हैं, जो एक आरामदायक और यादगार एक्सपीरियंस देते हैं. इन कॉटेज में एयर कंडीशनिंग, टेलीविजन और वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, ताकि कोई परेशानी न हो. शांत नदी के किनारे दूर-दूर तक शांति होती है. यह नजारा देख हर किसी को दिल खुश हो जाता है.

शानदार एक्टिविटी का उठाएं मजा
आप सोमासिला  के खूबसूरत जलमार्गों का आनंद ले सकते हैं. यहां शांत नदी की लहरों के किनारे सैर कर सकते हैं. मछली पकड़ने का भी आनंद उठा सकते हैं. सभी एक्टिविटी कर्मचारियों की देखरेख में करवाई जाती हैं. ताकि लोगों की सुरक्षा को कोई नुकसान न पहुंचे. सोमासिला को हिंदू देवता शिव को समर्पित 15 मंदिरों वाले ‘मंदिर गांव’ के रूप में भी जाना जाता है. यहां के प्राचीन मंदिर इस क्षेत्र के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक परंपराओं को दिखाते हैं. इन्हीं सारी वजहों से यह जगह खास बनती है.

इसे भी पढ़ें: इस गार्डन में हैं हजारों तितलियां, देखते ही कहेंगे ‘वाह’, हर संडे यहां घूमने आते हैं लोग

कैसे पहुंचे सोमासिला गांव  
हैदराबाद से सोमासिला की यात्रा काफी सुविधाजनक और शानदार है. गंतव्य तक पहुंचने के लिए सबसे अच्छा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 65 है, जहां ट्रैफिक की स्थिति के आधार पर यात्रा का समय लगभग 3 से 4 घंटे लग जाते हैं.

दोस्तों, बच्चों या फिर पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है. हर छोटी-बड़ी सुविधा इस जगह पर आपको मिलेगी. तभी तो इस जगह को  मिनी मालदीव के नाम से जाना जाता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-telangana-somasila-tour-known-as-mini-maldives-in-india-perfect-place-to-enjoy-local18-8731527.html

Hot this week

dussehra 2025 mantras to chant during puja | दशहरा पूजा के मंत्र

1. दशहरा के दिन देवी अपराजिता की भी...

Topics

dussehra 2025 mantras to chant during puja | दशहरा पूजा के मंत्र

1. दशहरा के दिन देवी अपराजिता की भी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img