Monday, September 22, 2025
30 C
Surat

इस वीकेंड घूमने का प्लान? जानें महराजगंज के 5 मज़ेदार टूरिस्ट स्पॉट, बजट फ्रेंडली और मज़ेदार – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Mahrajganj Top 5 Places: अगर आप बजट-फ्रेंडली टूर प्लान कर रहे हैं, तो महराजगंज आपके लिए बिल्कुल सही जगह है. यहां कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं जहां आप परिवार या दोस्तों के साथ आराम से समय बिता सकते हैं. दर्जनिया ताल की प्राकृतिक खूबसूरती, सोहगीबरवा वाइल्डलाइफ सेंचुरी का जंगल और इटहिया स्थित मिनी बाबा धाम का धार्मिक माहौल आपके सफर को खास बना देंगे.

Maharajganj, Maharajganj News, Maharajganj Tourist Places, Top five tourist Places, Top tourist places Maharajganj, महराजगंज, महराजगंज समाचार, महराजगंज पर्यटक स्थल, टॉप पांच पर्यटन स्थल, टॉप पर्यटन स्थल महराजगंज

दर्जनिया मगरमच्छ संरक्षण केंद्र महराजगंज जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में जाना जाता है. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित इस केंद्र को दर्जनिया ताल के नाम से भी जाना जाता है. यहां 400 से अधिक मगरमच्छों का संरक्षण किया जाता है, जिसे देखने के लिए पर्यटक आते हैं. महराजगंज जिला मुख्यालय से आप निचलौल होते हुए यहां पहुंच सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं. महराजगंज जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 50 किलोमीटर है.

Maharajganj, Maharajganj News, Maharajganj Tourist Places, Top five tourist Places, Top tourist places Maharajganj, महराजगंज, महराजगंज समाचार, महराजगंज पर्यटक स्थल, टॉप पांच पर्यटन स्थल, टॉप पर्यटन स्थल महराजगंज

रामग्राम महराजगंज जिले की ऐतिहासिक धरोहर के रूप में प्रसिद्ध है. गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण से जुड़ी यह जगह बौद्ध अनुयायियों के लिए बेहद खास मानी जाती है. यहां स्थित अनोखा बौद्ध स्तूप देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ रहती है. इस ऐतिहासिक स्थल पर विश्व विजेता सम्राट अशोक भी आ चुके हैं. महराजगंज जिला मुख्यालय से रामग्राम पहुंचने के लिए आपको चौक बाजार से होकर सोनाड़ी खास होते हुए ऐतिहासिक स्थल रामग्राम पहुंचना होगा.

Maharajganj, Maharajganj News, Maharajganj Tourist Places, Top five tourist Places, Top tourist places Maharajganj, महराजगंज, महराजगंज समाचार, महराजगंज पर्यटक स्थल, टॉप पांच पर्यटन स्थल, टॉप पर्यटन स्थल महराजगंज

टेल फॉल महराजगंज जिले के सबसे अंतिम छोर पर स्थित है. इसे जिले का गोवा बीच भी कहा जाता है. खास बात यह है कि यह ऐसा स्थान है जहां खड़े होकर आप पड़ोसी देश नेपाल और पड़ोसी राज्य बिहार को देख सकते हैं. इसके साथ ही यह भारत का आखिरी छोर भी है. महराजगंज जिला मुख्यालय से यह पर्यटन स्थल लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है.

Maharajganj, Maharajganj News, Maharajganj Tourist Places, Top five tourist Places, Top tourist places Maharajganj, महराजगंज, महराजगंज समाचार, महराजगंज पर्यटक स्थल, टॉप पांच पर्यटन स्थल, टॉप पर्यटन स्थल महराजगंज

सोहगीबरवा वाइल्डलाइफ सेंचुरी महराजगंज जिले की सबसे शानदार घूमने की जगह है. यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य और अनोखे वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. जिले के एक बड़े हिस्से में फैली इस वाइल्डलाइफ सेंचुरी में आप जंगल सफारी का आनंद भी ले सकते हैं. सोहगीबरवा वाइल्डलाइफ सेंचुरी बाघ, तेंदुआ, चीतल, नीलगाय और अन्य जंगली जानवरों का घर है. यहां पहुंचने के लिए आप जिले के चौक और निचलौल दोनों रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Maharajganj, Maharajganj News, Maharajganj Tourist Places, Top five tourist Places, Top tourist places Maharajganj, महराजगंज, महराजगंज समाचार, महराजगंज पर्यटक स्थल, टॉप पांच पर्यटन स्थल, टॉप पर्यटन स्थल महराजगंज

महराजगंज जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित इटहिया शिव मंदिर को मिनी बाबा धाम के नाम से जाना जाता है. यहां जमीन के अंदर से निकले शिवलिंग की चर्चा हर जगह होती है. यह सदियों पुराना धार्मिक स्थल न केवल आसपास के जिलों में प्रसिद्ध है, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी काफी लोकप्रिय है. सावन के महीने में यहां पूरे महीने श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ इकट्ठा होती है. महराजगंज जिला मुख्यालय से गरौडा होते हुए आप इस शिव धाम पहुंच सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये हैं महराजगंज जिले के टॉप 5 टूरिस्ट स्पॉट्स, कम बजट में भी कर सकते हैं एंजॉय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-maharajganj-mein-ghumne-layak-jagah-tourism-top-5-places-best-hotspot-for-tourist-budget-friendly-trips-in-india-local18-ws-kl-9651981.html

Hot this week

Topics

PM Modi visits Shaktipeeth Tripura Sundari Temple : PM Modi in Shaktipeeth Tripura Sundari Mandir shardiya Navratri frist day | Navratri के पहले दिन...

त्रिपुरा में 524 साल पुराने शक्तिपीठ माता त्रिपुर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img