Home Travel ऋषिकेश जाने की झंझट खत्म…नैनीताल में जंगल के बीच यहां मिलेगा रिवर...

ऋषिकेश जाने की झंझट खत्म…नैनीताल में जंगल के बीच यहां मिलेगा रिवर राफ्टिंग का मजा

0


नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल से एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. सरोवर नगरी आने वाले पर्यटक अब नैनीताल के आस पास की नदियों में रिवर राफ्टिंग का आनंद भी ले सकेंगे. दरअसल नैनीताल के रामनगर में स्थित कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक इन दिनों कोसी नदी में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. इससे पहले राफ्टिंग के लिए उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश जाना पड़ता था. लेकिन रामनगर में कॉर्बेट के घने जंगलों के बीच राफ्टिंग कर पर्यटक वाइल्डलाइफ के दीदार के साथ ही वाटर एडवेंचर का मजा भी ले रहे हैं.

मानसून के चलते जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क फिलहाल बंद है. पार्क के सिर्फ दो जोन झिरना जोन और ढेला पर्यटन जोन में ही जंगल सफारी खुली हुई है. उत्तराखंड में इन दिनों मानसून सीजन चरम पर है. आए दिन पहाड़ों में बारिश देखने को मिल रही है. वहीं रामनगर के कार्बेट नेशनल पार्क से होकर बहने वाली कोसी नदी का जलस्तर भी इन दिनों बढ़ा हुआ है. जिस वजह से रिवर राफ्टिंग के लिए जलस्तर अनुकूल है. ऐसे में पर्यटक प्रकृति के बेहतरीन नजारों के साथ राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं.

कोसी में राफ्टिंग करना सुरक्षित
रामनगर में बहने वाली कोसी नदी का पानी शांत रहता है. बारिश के बाद नदी के पानी की बहने की तीव्रता और बढ़ जाती है. जो राफ्टिंग के लिए अनुकूल है. वहीं ऋषिकेश के मुकाबले कोसी नदी में की जाने वाली रिवर राफ्टिंग बेहद आसान और सुरक्षित मानी जाती है. कोसी नदी में पानी कम होता है और आसपास पुलिस की भी तैनाती रहती है. और साथ ही नदी में राफ्टिंग की गतिविधियां पेशेवर गाइड की ओर से आयोजित की जा रही है. जो पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. रामनगर में रिवर राफ्टिंग का समय जून से लेकर अक्टूबर तक मुफीद है.

FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 07:28 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-you-will-enjoy-river-rafting-here-amidst-forest-in-mainital-8537385.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version