Tuesday, September 23, 2025
29 C
Surat

ऋषिकेश में जायंट स्विंग का रोमांचक अनुभव: जानें पूरी जानकारी.


Last Updated:

Rishikesh Tourism: उत्तराखंड को ‘योग कैपिटल’ कहा जाता है, जहां आध्यात्म, शांति और प्राकृतिक सुंदरता का संगम है. अब यहां एडवेंचर टूरिज्म में जायंट स्विंग भी जुड़ गया है, जो रोमांचक और यादगार अनुभव देता है.

X

Rishikesh

Rishikesh Tourism

हाइलाइट्स

  • ऋषिकेश में अब जायंट स्विंग का क्रेज बढ़ रहा है.
  • जायंट स्विंग रोमांचक और यादगार अनुभव देता है.
  • यह एक्टिविटी 1700 रुपये में किफायती और सुरक्षित है.

Rishikesh Tourism: उत्तराखंड के ऋषिकेश को न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में ‘योग कैपिटल’ कहा जाता है. पवित्र गंगा नदी के किनारे बसे इस शहर में आध्यात्म, शांति और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत संगम है. हर साल हजारों पर्यटक ध्यान, योग, और तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए यहां आते हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में ऋषिकेश ने एडवेंचर टूरिज्म में भी नाम कमाया है. राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और ज़िपलाइन जैसे रोमांचक खेलों के साथ अब यहां जायंट स्विंग भी जुड़ गया है. यह एडवेंचर न केवल रोमांचक है, बल्कि आपकी यात्रा को यादगार भी बनाता है.

ऋषिकेश में जायंट स्विंग का मजा 
जायंट स्विंग एक रोमांचक एक्टिविटी है जिसमें आप हवा में झूले की तरह आगे-पीछे झूलते हैं. यह एक्टिविटी एक ऊंचे प्लेटफॉर्म से शुरू होती है, जहां आपको हार्नेस की मदद से सुरक्षित तरीके से बांधा जाता है. फिर इस हार्नेस को एक मजबूत ऊपरी रस्सी से जोड़ा जाता है. जब आप प्लेटफॉर्म से कूदते हैं, तो आपकी गति तेज होती जाती है और रस्सी पूरी तरह तन जाने पर आप झूलने लगते हैं – जैसे एक झूले पर. यह पूरी प्रक्रिया न्यूज़ीलैंड की अत्याधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित टीम की देखरेख में होती है, जिससे आपकी सुरक्षा सुनिश्चित होती है. इस रोमांचक अनुभव की खास बात यह है कि आप इसे अपने दोस्तों या परिवार के साथ भी कर सकते हैं. एक साथ कूदने का अनुभव रोमांच को बढ़ाता है और रिश्तों में नया जुड़ाव लाता है. लगभग 1700 रुपये की कीमत में यह अनुभव न केवल किफायती है, बल्कि आपकी पूरी ऋषिकेश ट्रिप का हाइलाइट बन सकता है.

Bharat.one से बातचीत में ऋषिकेश घूमने आए मयंक ने बताया कि ऋषिकेश में बंजी जंपिंग करते समय नीचे गिरने का डर होता है, जबकि जायंट स्विंग में रस्सी तनने के बाद आप हवा में झूलने लगते हैं, जिससे डर की बजाय आनंद और उत्साह का अनुभव होता है. यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो पहली बार कोई साहसिक गतिविधि करना चाहते हैं और बंजी जंपिंग जैसे कठिन विकल्पों से बचना चाहते हैं.

homelifestyle

एडवेंचर प्रेमियों के लिए ऋषिकेश है सबसे परफेक्ट, जायंट स्विंग का बढ़ रहा क्रेज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-rishikesh-is-the-most-perfect-for-adventure-lovers-after-rafting-the-craze-for-giant-swing-is-increasing-local18-ws-dkl-9186207.html

Hot this week

शारदीय नवरात्रि में सुनें यह प्रसिद्ध महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र, शत्रुओं पर मिलेगी विजय, कार्य होंगे सफल

https://www.youtube.com/watch?v=442ewPgXHQ0धर्म Aigiri Nandini Mahishasura Mardini: शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img