Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

एडवेंचर लवर्स के लिए जन्नत से कम नहीं ये डेस्टिनेशन, सांप जैसी सड़कें मोह लेगी मन! – Madhya Pradesh News


Last Updated:

Rewa Famous Tourist Places: मध्यप्रदेश के रीवा में स्थित बरदहा घाटी विंध्य की सबसे खतरनाक घाटी मानी जाती है. यहां 32 घुमावदार मोड़, सांप जैसी सड़कें, घना जंगल और बरदहानाथ धाम मंदिर पर्यटकों को रोमांच और खूबसूरत…और पढ़ें

रीवा: अगर आप एडवेंचर ट्रिप पसंद करते हैं तो विंध्य की बरदहा घाटी आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां की सड़कों को देखकर ऐसा लगता है जैसे सांप लहराते हुए जा रहा हो. चारों तरफ घना जंगल, बीच-बीच में जंगली जानवर और घाटी में बने 32 खतरनाक मोड़ इसे विंध्य की सबसे रोमांचक और खतरनाक घाटी बनाते हैं.

रीवा जिला ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां की छुहिया घाटी, मोहनिया घाटी, सुहागी घाटी और ड्रमंडगंज घाटी भी मशहूर हैं, लेकिन बरदहा घाटी का रोमांच सबसे अलग है.

बरदहा घाटी रीवा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है. यहां का प्रमुख आकर्षण बरदहानाथ धाम मंदिर है. घाटी के ऊपर से देखने पर सड़कें सांप जैसी आकृति बनाती नजर आती हैं, जो इसे बेहद अनोखा और आकर्षक बनाती हैं.

बरदहा धाम के पुजारी कृष्ण कुमार अग्निहोत्री बताते हैं कि इस घाटी के आसपास घना जंगल है, जहां मोर और कई बार बाघ जैसे वन्य जीव भी नजर आते हैं. पहले यह घाटी डकैतों का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन अब मंदिर की वजह से यहां हर वक्त रौनक रहती है. श्रद्धालु वाहन से गुजरते हुए भी मंदिर को प्रणाम करना नहीं भूलते.

बरदहा घाटी के नाम के पीछे भी दिलचस्प कहानी है. पहले यहां सड़कें नहीं थीं और केवल बैलगाड़ियां ही गुजर पाती थीं. घुमावदार रास्तों की वजह से बैलों के पैरों की लीक ही रास्ता बनाती थी. चूंकि बैल को ‘बरदा’ कहा जाता है, इसलिए इस घाटी का नाम पड़ा बरदहा घाटी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

एडवेंचर लवर्स के लिए जन्नत से कम नहीं ये डेस्टिनेशन, सड़कें मोह लेगी मन!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-vindhya-bardaha-ghati-rewa-madhya-pradesh-khatarnak-ghati-saanp-jaisi-sadke-romanchik-safarnama-local18-9519111.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img