Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

एयरपोर्ट पर बदली पैसेंजर की चाल, जांच के लिए खुलवा दिए सारे… अंदर का नजारा देख फटी रह गईं आंखें


Airport News: एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर की की चाल क्‍या बदली, उसके ऊपर मूसीबत के पहाड़ टूट पड़े. इस पैसेंजर की बदली हुई चाल पर नजर पड़ते ही एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसर हरकत में आ गए. कुछ समय नजर रखने के बाद इस पैंसेजर को हिरासत में ले लिया गया. वहीं जब जांच के दौरान इस पैसेंजर के बैग खोले गए तो वहां मौजूद तमाम अफसरों की आंखें फटी की फटी रह गई.

यह मामला इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टी-थ्री एराइवल टर्मिनल का है. बीते दिनों बैंकॉक से लगातार तस्‍करी की कोशिशों को देखते हुए कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) एराइवल टर्मिनल में अपनी निगाह बनाए हुए थी. इसी बीच, एआईयू टीम की निगाह अपने लगेज के साथ ग्रीन चैनल की तरफ बढ़ रहे इस पैसेंजर पर पड़ गई. इस पैसेंजर की चाल देखकर टीम को समझ आ गया कि कुछ गड़बड़ है.

पॉलिथिन में मौजूद था कुछ ऐसा कि…
एआईयू ने इस पैसेंजर पर नजर रखना शुरू कर दिया. इस पैसेंजर ने कस्‍टम ग्रीन चैनल क्रॉस किया और टर्मिनल से बाहर निकलने के लिए आगे बढ़ गया. यह पैसेंजर टर्मिनल से बाहर निकल पाता, इससे पहले उसे एआईयू की टीम ने रोक लिया. इस पैसेंजर के बैग का एक्‍स-रे कराया गया, जिसमें एआईयू को प्रतिबंधित कलर कॉबिनेशन नजर आया. नतीजतन, बैग को पैसेंजर की मौजूदगी में खुलवाया गया.

बैग के भीतर से कस्‍टम की टीम ने हरे रंग की पॉलिथिन बरामद की. इन पॉलिथिन को जैसे ही खोला गया, वहां मौजूद तमाम अफसरों की आंखें फटी की फटी रह गईं. दरअसल, इन पॉलिथिन के भीतर सफेद रंग का पाउडर भरा हुआ था. जांच में पता चला कि पॉलिथिन में हेरोइन नामक की ड्रग्‍स भरी हुई है. जिसके बाद, कस्‍टम ने हेरोइन जब्‍त कर पैसेंजर को अरेस्‍ट कर लिया.

एनडीपीएस एक्‍ट के तहत हुई कार्रवाई
कस्‍टम की एडिशनल कमिश्‍नर मयूषा गोयल के अनुसार, हेरोइन तस्‍करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ पैसेंजसर बैंकॉक से क्वालालंपुर होते हुए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. उसके कब्‍जे से 7.321 किलो हेरोइन बरामद की गई है. जिसके इंटरनेशनल मार्किट में कीमत करीब 29.28 करोड़ रुपए हैं. आरोपी पैसेंजर के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट की धारा 43(ए) और 43(बी) के तहत कार्रवाई की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 08:12 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/delhi-airport-air-intelligence-unit-arrested-passenger-come-from-bangkok-seeing-changed-behavior-8832810.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 29 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 29, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Chhola Bhuja by Shambhu Sahni street food recipe samastipur

Last Updated:September 28, 2025, 23:47 ISTSamastipur Famous Chhola...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img