Last Updated:
Airport News: यदि आप एयरपोर्ट पार्किंग में अपनी कार पार्क कर रहे हैं तो अपना बैंक बैंलेंस बार बार चेक करते रहें. कहीं ऐसा ना हो कि आपके एकाउंट में अचानक कोई सेंध लग जाए.

हाइलाइट्स
- एयरपोर्ट पार्किंग में सावधानी बरतें.
- ऑनलाइन बुकिंग के बाद भी दोबारा कटे पैसे.
- शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समाधान.
Airport News: यदि आप एयरपोर्ट से हवाई यात्रा पर जा रहे हैं और अपनी कार एयरपोर्ट पार्किंग में खड़ी करने की सोच रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए. कहीं ऐसा ना हो कि आपके साथ कोई बड़ा खेल हो जाए और आपको उसके बारे में तब पता चले, जब बैंक से आपके पास चौंकाने वाला मैसेज आए. जी हां, एयरपोर्ट पर कई पैसेंजर्स के साथ ऐसा ही ‘कांड’ हो चुका है.
वहीं, इन यात्रियों के पास ई-मेल पर ई-मेल करने और परेशान होने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. ताजा मामला, अनिरुद्ध सांगानेरिया नामक एक पैसेंजर के साथ हुआ है. अपना अनुभव साझा करते हुए अनिरुद्ध करते हुए बताया कि उन्होंने एयरपोर्ट पर अपनी कार पार्क करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की थी. वेबसाइट से बुकिंग के दौरान ही उन्होंने पार्किंग फीस का भुगतान कर दिया था.
शिकायत के बाद भी नहीं लिया कोई एक्शन
अनिरुद्ध के अनुसार, यात्रा के बाद वह अपनी कार लेकर घर वापस आ गए. घर आते ही उन्हें एक मैसेज मिला, जिसमें फास्ट टैग से दोबारा रुपए कट गए. उनके अनुसार, उन्होंने एक बार की पार्किंग के लिए दो-दो बार भुगतान किया. उन्होंने इस बाबत शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन उसका ना ही कोई समाधान हुआ और ना ही इस बाबत कोई संज्ञान लिया गया.
सोशल मीडिया पर आने के बाद कहीं गई यह बात
उनके अनुसार, 28 फरवरी को एक बार फिर उन्होंने एयरपोर्ट से संपर्क कर अपनी शिकायत के बारे में पूछा, लेकिन उन्हें कहीं से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. वहीं, इस बात सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर डायल ने जवाब दिया गया है कि हम नहीं चाहते आप ऐसे अनुभव का सामने करें. पार्किंग बुकिंग भुगतान की रसीद साझा करें, जिससे इस मामले की जांच की जा सके.
March 05, 2025, 18:40 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/nation/be-careful-while-going-to-airport-otherwise-you-may-get-cheated-something-similar-happened-with-these-people-9079632.html