Saturday, December 13, 2025
22 C
Surat

कड़ाके की ठंड, बर्फ में दबी सड़कें! भारत की 5 हाई-एल्टीट्यूड डेस्टिनेशन, जो विंटर में यात्रियों के लिए हो जाती हैं बंद


Winter travel advisory: सर्दियों का मौसम आते ही पहाड़ अपनी पूरी शान में नजर आते हैं. आसमान से गिरती रूई जैसी बर्फ, सफेद चादर ओढ़े घाटियां और दूर-दूर तक फैली खामोशी… मानो धरती किसी जादुई दुनिया में बदल गई हो. लेकिन इसी खूबसूरती के पीछे छुपा है एक ऐसा सच, जिसे हर ट्रैवलर को जानना बहुत जरूरी है. दरअसल दिसंबर-जनवरी में भारत की कई हाई-एल्टीट्यूड जगहें हैं जो बिल्कुल “नो-गो ज़ोन” बन जाती हैं. यहां तक पहुंचना तो दूर, कोशिश करना भी खतरे को दावत देने जैसा है. इन जगहों पर बर्फबारी इतनी तेज़ होती है कि सड़कें गायब हो जाती हैं, हिमस्खलन का खतरा हर मोड़ पर होता है और तापमान ऐसा कि सांस लेना तक मुश्किल. तो चलिए जानते हैं भारत की वो 5 जगहें, जहां सर्दियों में ट्रैवलर्स का जाना पूरी तरह बंद हो जाता है.

स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश —

स्पीति वैली का नाम सुनते ही एडवेंचर लवर्स की आंखें चमक आ जाती हैं. कच्ची सड़कें, ऊंचे पहाड़ और कड़ाके की ठंड. यही इस जगह की पहचान है. लेकिन नवंबर से अप्रैल तक स्पीति किसी दूसरे ग्रह जैसी हो जाती है. रोहतांग पास और कुंजुम पास भारी बर्फबारी के कारण सील कर दिए जाते हैं. यहां –20°C की ठंड में सड़कें फिसलन वाली और खतरनाक हो जाती हैं. कई हफ्तों तक यहां एक किलोमीटर भी आगे बढ़ पाना असंभव हो जाता है. इसलिए सर्दियों में स्पीति का प्‍लान न ही बनाएं.

ज़ांस्कर वैली, लद्दाख —

ज़ांस्कर में जमी हुई नदी पर चलते हुए रोमांच का अहसास ही अलग है. लेकिन असलियत ये है कि ज़ांस्कर सर्दियों में ट्रैवलर्स के लिए लगभग बंद ही रहता है. पेंसी-ला और दूसरे रास्ते भारी बर्फ गिरने से ब्लॉक हो जाते हैं. –25°C के तापमान में हवा भी चुभने लगती है. ब्लैक-आइस और हिमस्खलन की वजह से गाड़ियों का चलना संभव नहीं होता. यानी ज़ांस्कर की सर्दियां सिर्फ एक्सपर्ट सर्वाइवलिस्ट्स के लिए होती हैं, आम ट्रैवलर के लिए नहीं.

रोहतांग पास, हिमाचल प्रदेश —

मनाली घूमने आया हर पर्यटक रोहतांग पास जरूर देखना चाहता है. लेकिन सच ये है कि नवंबर आते-आते ही रोहतांग पूरी तरह बंद हो जाता है. सड़कें भारी बर्फबारी से छिप जाती हैं और अचानक आने वाले स्नोस्टॉर्म ट्रैवल को खतरनाक बना देते हैं. इस इलाके में हिमस्खलन भी बहुत होता है. इसलिए प्रशासन इसे विंटर में पूरी तरह सील कर देता है.

खारदुंग ला, लद्दाख —

खारदुंग ला को दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास में गिना जाता है, लेकिन सर्दियों में यह रास्ता मौत जैसा खतरनाक हो जाता है. बर्फ़ीले तूफान, जम चुकी सड़कें और तेज़ हवा किसी भी गाड़ी को आगे बढ़ने नहीं देती. कई बार यह पास हफ्तों तक बंद रहता है. ऑक्सीजन लेवल भी इतना गिर जाता है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है.

युमथांग वैली, सिक्किम —

वैसे तो युमथांग वैली गर्मियों रंगीन फूलों से सजी दिखती है लेकिन सर्दियों में बर्फ की रेगिस्‍तान सी नजर आती है. –15°C तापमान में ब्लैक-आइस और लैंडस्लाइड का खतरा इतना बढ़ जाता है कि यहां सेना तक खास परमिशन के बिना नहीं पहुंचती.

इसलिए अगर आप विंटर में हिमालय की खूबसूरती देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जगहों को अपनी लिस्ट से हटा ही दें. सर्दियां जितनी खूबसूरत हैं, इन जगहों पर उतनी ही खतरनाक भी. इसलिए बेहतर होगा कि आप इन जगहों पर आने के लिए कुछ महीने और इंतजार कर लें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-high-altitude-places-in-india-travellers-cannot-visit-in-winter-due-to-heavy-snowfall-dangerous-roads-rohtang-pass-zanskar-valley-ws-el-9909249.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img