Last Updated:
Bihar Karvandiya Picnic Spot: करवंदिया पिकनिक स्पॉट सासाराम का पूर्व खनन क्षेत्र है. अब यह खूबसूरत झीलों और शांत वातावरण के लिए मशहूर है. इसे लोग “बिहार का KGF” भी कहते हैं.

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में स्थित करवंदिया कभी पत्थर और चूना पत्थर के खनन के लिए प्रसिद्ध था. अब यह एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल बन चुका है. गहरी खदानें और पानी से भरे गड्ढे यहां के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं. अक्टूबर से मार्च तक यह जगह घूमने और पिकनिक मनाने के लिए आदर्श मानी जाती है.

एक समय करवंदिया बिहार का सबसे बड़ा खनन क्षेत्र था. यहां से निकलने वाला मज़बूत पत्थर सड़कों, पुलों, मकानों और सरकारी इमारतों के निर्माण में इस्तेमाल होता था. समय के साथ जब खनन कार्य बंद हुआ, तो ये गहरी खदानें वर्षा के पानी से भरकर खूबसूरत झीलों में बदल गईं.

खनन बंद होने के बाद बनी ये गहरी झीलें अब किसी प्राकृतिक झील से कम नहीं लगती. पानी इतना साफ और गहरा है कि उसमें आसमान का प्रतिबिंब किसी दर्पण की तरह झलकता है.यही दृश्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है और वे घंटों यहां बैठकर प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लेते हैं.

गहरी खदानों, चट्टानों और रोमांचक नज़ारों की वजह से लोग करवंदिया को मज़ाक में “बिहार का KGF” भी कहते हैं. यहां का परिदृश्य इतना आकर्षक है कि यह किसी फ़िल्मी लोकेशन जैसा लगता है. कई युवा यहां फोटोशूट और वीडियो शूट करने भी आते हैं.

करवंदिया की सबसे बड़ी खूबी इसकी शांति और स्वच्छता है. दूर तक फैले पहाड़ और नीला पानी मन को सुकून देते हैं. लोग यहां परिवार या दोस्तों के साथ घंटों बैठकर ताजी हवा और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाते हैं.

करवंदिया सिर्फ खनन क्षेत्र नहीं, बल्कि लोककथाओं और प्राचीन मान्यताओं से भी जुड़ा स्थान है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां कभी प्राचीन समय में देव पूजा और धार्मिक अनुष्ठान होते थे. यही वजह है कि यह स्थान सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है.

करवंदिया माइंस सासाराम शहर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. निकटतम रेलवे स्टेशन सासाराम जंक्शन है, जो पटना, वाराणसी और दिल्ली से जुड़ा हुआ है. गया (130 किमी) और पटना (160 किमी) नज़दीकी हवाई अड्डे हैं. एनएच-19 के ज़रिए सड़क मार्ग से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का सर्दियों का मौसम है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-karvandiya-bihar-kgf-now-rohtas-picnic-spot-lakes-increase-attraction-local18-ws-l-9745709.html