Sunday, October 19, 2025
23 C
Surat

कभी घूमे हैं बिहार का KGF? ऊंची चट्टानों और झीलों वाली ये जगह आपका दिल जीत लेगी, देखें Photos – Bihar News


Last Updated:

Bihar Karvandiya Picnic Spot: करवंदिया पिकनिक स्पॉट सासाराम का पूर्व खनन क्षेत्र है. अब यह खूबसूरत झीलों और शांत वातावरण के लिए मशहूर है. इसे लोग “बिहार का KGF” भी कहते हैं.

कभी गूंजती खदानों की आवाज़, अब प्रकृति की शांति में बदल चुकी है।

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में स्थित करवंदिया कभी पत्थर और चूना पत्थर के खनन के लिए प्रसिद्ध था. अब यह एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल बन चुका है. गहरी खदानें और पानी से भरे गड्ढे यहां के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं. अक्टूबर से मार्च तक यह जगह घूमने और पिकनिक मनाने के लिए आदर्श मानी जाती है.

करवंदिया के पत्थर से बनीं सैकड़ों सड़कें और इमारतें आज भी मज़बूत हैं।

एक समय करवंदिया बिहार का सबसे बड़ा खनन क्षेत्र था. यहां से निकलने वाला मज़बूत पत्थर सड़कों, पुलों, मकानों और सरकारी इमारतों के निर्माण में इस्तेमाल होता था. समय के साथ जब खनन कार्य बंद हुआ, तो ये गहरी खदानें वर्षा के पानी से भरकर खूबसूरत झीलों में बदल गईं.

नीले आसमान का प्रतिबिंब पानी में उतर कर दृश्य को और मनमोहक बना देता है।

खनन बंद होने के बाद बनी ये गहरी झीलें अब किसी प्राकृतिक झील से कम नहीं लगती. पानी इतना साफ और गहरा है कि उसमें आसमान का प्रतिबिंब किसी दर्पण की तरह झलकता है.यही दृश्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है और वे घंटों यहां बैठकर प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लेते हैं.

गहरी खदानें और विशाल चट्टानें करवंदिया को ‘Bihar का KGF’ बनाती हैं।

गहरी खदानों, चट्टानों और रोमांचक नज़ारों की वजह से लोग करवंदिया को मज़ाक में “बिहार का KGF” भी कहते हैं. यहां का परिदृश्य इतना आकर्षक है कि यह किसी फ़िल्मी लोकेशन जैसा लगता है. कई युवा यहां फोटोशूट और वीडियो शूट करने भी आते हैं.

ठंडी हवा, हरियाली और पानी की आवाज़ मिलकर एक अद्भुत अनुभव कराती हैं।

करवंदिया की सबसे बड़ी खूबी इसकी शांति और स्वच्छता है. दूर तक फैले पहाड़ और नीला पानी मन को सुकून देते हैं.  लोग यहां परिवार या दोस्तों के साथ घंटों बैठकर ताजी हवा और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाते हैं.

पत्थरों के बीच छिपी कहानियां आज भी लोगों की जिज्ञासा बढ़ाती हैं।

करवंदिया सिर्फ खनन क्षेत्र नहीं, बल्कि लोककथाओं और प्राचीन मान्यताओं से भी जुड़ा स्थान है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां कभी प्राचीन समय में देव पूजा और धार्मिक अनुष्ठान होते थे. यही वजह है कि यह स्थान सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है.

एनएच-19 से सीधा जुड़ा यह स्थल सर्दियों में घूमने के लिए आदर्श है।

करवंदिया माइंस सासाराम शहर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. निकटतम रेलवे स्टेशन सासाराम जंक्शन है, जो पटना, वाराणसी और दिल्ली से जुड़ा हुआ है. गया (130 किमी) और पटना (160 किमी) नज़दीकी हवाई अड्डे हैं. एनएच-19 के ज़रिए सड़क मार्ग से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का सर्दियों का मौसम है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बिहार का KGF…झीलों और चट्टानों के बीच रोमांचक सफर, देखें Photos


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-karvandiya-bihar-kgf-now-rohtas-picnic-spot-lakes-increase-attraction-local18-ws-l-9745709.html

Hot this week

छठ पर धूम मचाने आ गया Khesari Lal Yadav का नया गीत, अरघ बेरिया काहे देर करिले… – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=3u7InlxW82Q chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की...

singhade-ke-fayde-in-5-logon-ke-liye-varadaan-jaane-health-benefits-and-recipes – Uttarakhand News – Bharat.one हिंदी

Last Updated:October 19, 2025, 08:05 ISTRishikesh News: सिंघाड़ा...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img