Last Updated:
दरभंगा में ठंड के मौसम में लोगों को कश्मीर के डल झील जैसा अनुभव मिल रहा है. रेलवे स्टेशन के सामने दिग्घी तालाब में कश्मीरी शिकारा चलाया जा रहा है. मात्र 500 रुपये में 20 मिनट की सैर कराई जा रही है, जबकि कश्मीर में यही सैर 1500 से 2000 रुपये तक की होती है. नए साल पर यहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
दरभंगा: ठंड के मौसम में अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और कश्मीर की खूबसूरत वादियों का सपना देखते हैं, तो अब आपको दूर जाने की जरूरत नहीं है. बिहार के दरभंगा शहर में ही कश्मीर की मशहूर डल झील जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. दरअसल दरभंगा रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित ऐतिहासिक दिग्घी तालाब में अब कश्मीर की पहचान मानी जाने वाली शिकारा की सैर शुरू हो गई है.
डल झील की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली शिकारा अब दरभंगा में भी लोगों को आकर्षित कर रही है. रंग-बिरंगी सजावट वाली ये शिकारा जब तालाब के पानी पर तैरती है तो देखने वालों को पलभर के लिए कश्मीर की याद आ जाती है. ठंड की हल्की धूप, शांत पानी और शिकारा की धीमी रफ्तार लोगों को सुकून का एहसास कराती है.
मौजा ही मौजा…
दिग्घी तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के मैनेजर मोहम्मद महबूब बताते हैं कि शिकारा कश्मीर के डल झील की पहचान बन चुकी है. हर कोई वहां जाकर शिकारा की सैर करना चाहता है, लेकिन खर्च ज्यादा होने की वजह से कई लोग यह सपना पूरा नहीं कर पाते. इसी को ध्यान में रखते हुए दरभंगा में यह सुविधा शुरू की गई है, ताकि आम लोग भी कम खर्च में इस अनुभव का आनंद ले सकें.
कितना लगता खर्च
महबूब के मुताबिक एक शिकारा में कम से कम चार लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसकी बुकिंग फीस मात्र 500 रुपये रखी गई है,. जिसमें करीब 20 मिनट तक शिकारा की सैर कराई जाती है. अगर आप कश्मीर गए होंगे तो आपको पता होगा कि वहां शिकारा की सैर के लिए 1500 से 2000 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं. ऐसे में दरभंगा में ये सुविधा लोगों के लिए काफी किफायती साबित हो रही है.
हर तरह लोग कर रहे मजे
यहां सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि कपल्स और हनीमून ट्रिप पर आने वाले लोग भी खासा उत्साह दिखा रहे हैं. वाटर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट आगे इन लोगों के लिए खास प्लानिंग करने की तैयारी में है. भविष्य में शिकारा की सैर के दौरान बीच तालाब में चाय-नाश्ते की सुविधा देने की प्लानिंग है. ठीक वैसे ही जैसे कश्मीर में देखने को मिलता है.
स्पेशल पैकेजा लाने की तैयारी
इसके अलावा, पिकनिक, कपल्स एनिवर्सरी या खास मौकों पर आने वालों के लिए स्पेशन पैकेज और छूट देने की भी योजना बनाई जा रही है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटक भी दिग्घी तालाब की इस नई पहचान से काफी खुश नजर आ रहे हैं.
About the Author

मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-winter-picnic-spots-darbhanga-has-a-view-similar-to-kashmirs-dal-lake-along-with-shikaras-local18-9979130.html







