Last Updated:
Vaishno Devi temple in Kanpur : अगर आप नवरात्रि में वैष्णो देवी के दर्शन करने की इच्छा रखने के बावजूद जम्मू नहीं जा पा रहे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस आपको कानपुर पहुंचना होगा.

माँ वैष्णो देवी मंदिर
हाइलाइट्स
- कानपुर में भव्य मां वैष्णो देवी मंदिर बनाया गया है.
- मंदिर में गुफा से होते हुए दर्शन किए जाते हैं.
- नवरात्रि पर विशेष आयोजन और सजावट होती है.
कानपुर. देशभर में नवरात्रि के पावन पर्व की धूम है. मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. देश में माता का सबसे प्रसिद्ध मंदिर जम्मू का मां वैष्णो देवी मंदिर है. अगर आप नवरात्रि में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने की इच्छा रखते हैं लेकिन जम्मू नहीं जा सकते, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कानपुर में भी मां वैष्णो देवी का एक भव्य मंदिर स्थित है, जिसे भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है. ये मंदिर वर्षों पुराना है. यहां वैष्णो देवी मंदिर की तरह एक गुफा भी बनाई गई है, जिससे गुजरकर भक्त मां के दर्शन करते हैं. ये मंदिर कानपुर के दामोदर नगर में है और अपनी भव्यता और धार्मिक महत्त्व के कारण दूर-दूर तक फेसम है.
हजार हाथों वाली मूर्ति
यहां वैष्णो देवी के साथ अन्य देवी-देवताओं की भी मूर्तियां स्थापित हैं. इससे ये स्थान भक्तों के लिए और भी पवित्र और आकर्षक बन जाता है. मंदिर की गुफा का निर्माण ठीक उसी तरह किया गया है जैसा कि जम्मू के असली वैष्णो देवी मंदिर में है. इससे भक्तों को जम्मू जाने जैसा ही अनुभव होता है. यहां मां दुर्गा की हजार हाथों वाली भव्य मूर्ति स्थापित है, जो अपने आप में अद्भुत है. भक्त इस मूर्ति को देखकर श्रद्धा से भर जाते हैं और माता से अपने सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. यहां भव्य गुफा मार्ग बनाया गया है, जिससे होते हुए भक्त माता के दर्शन करते हैं. गुफा के अंदर की रचना उसे अलौकिक बना देती है.
नवरात्रि में स्पेशल इवेंट
नवरात्रि पर इस मंदिर में विशेष आयोजन किए जाते हैं, जिसमें भजन-कीर्तन, जागरण और हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठान होते हैं. इन दिनों मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालु घंटों तक कतार में खड़े रहकर माता के दर्शन करने के लिए उत्सुक रहते हैं. भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए जाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-visit-maa-vaishno-devi-temple-in-kanpur-reached-through-the-cave-local18-9145075.html