Last Updated:
नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के मुताबिक, शहर के लगभग 70% होटल एडवांस में बुक हो चुके हैं. कई प्रमुख होटलों में अब सिर्फ कुछ ही कमरे खाली बचे हैं.

होली के लॉन्ग वीकेंड से नैनीताल के पर्यटन में इज़ाफ़ा हुआ है
हाइलाइट्स
- नैनीताल में होली पर 70% होटल एडवांस बुक.
- लॉन्ग वीकेंड से नैनीताल में पर्यटकों की भीड़.
- होली पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन.
नैनीताल. रंगों का त्योहार होली इस बार उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के लिए बेहद खास साबित हो रहा है. लॉन्ग वीकेंड होने के चलते पर्यटकों की भीड़ नैनीताल का रुख कर रही है, जिससे यहां के होटलों और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर लोग काशी-मथुरा न जाकर नैनीताल जा रहे हैं. होली के त्योहार पर इस बार चार से पांच दिन की लंबी छुट्टियों का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में लोग नैनीताल पहुंच रहे हैं. झीलों की नगरी नैनीताल में रंगों के उत्सव का आनंद लेने और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों की भारी आमद देखी जा रही है. पर्यटक नैनीताल के आसपास की जगहों का दीदार कर रहे हैं.
नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के मुताबिक, शहर के लगभग 70% होटल एडवांस में बुक हो चुके हैं. कई प्रमुख होटलों में अब सिर्फ कुछ ही कमरे खाली बचे हैं. ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी नैनीताल के होटलों की डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिससे यहां के होटल व्यवसायियों को बड़ा फायदा मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से नैनीताल में पर्यटन थोड़ा सुस्त था, लेकिन होली के लॉन्ग वीकेंड ने पर्यटन में उछाल ला दिया है. इस बार होली पर परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.
स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा
पर्यटकों की बढ़ती आमद से स्थानीय कारोबारियों को भी लाभ मिल रहा है. रेस्तरां, कैफे, टैक्सी सेवाएं और शॉपिंग स्टोर्स में चहल-पहल बढ़ गई है. नैनीताल में होली के मौके पर कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को खास अनुभव मिल रहा है. होली के इस लॉन्ग वीकेंड ने नैनीताल के पर्यटन उद्योग को नई ऊर्जा दी है. पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि इस बढ़ी हुई भीड़ से आने वाले महीनों में भी पर्यटन को मजबूती मिलेगी और स्थानीय व्यवसाय को बड़ा फायदा होगा.
Nainital,Uttarakhand
March 13, 2025, 12:33 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-due-to-the-long-weekend-of-holi-the-number-of-tourists-in-nainital-has-increased-local18-9098608.html