Friday, November 21, 2025
21 C
Surat

किसी जन्नत से कम नहीं है नैनीताल का ये छोटा सा गांव…बारिश के बाद लगता है बुग्याल


नैनीताल : उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. वैसे तो यहां कई घूमने फिरने की जगहें मौजूद हैं. लेकिन यहां कई ऐसी जगहें भी छुपी हुई हैं. जो अपनी सुन्दरता से आपका दिल छू जाएंगी. ऐसी ही एक लोकेशन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. नैनीताल के पास में ही एक छोटा सा कस्बा आलूखेत स्थित है. जहां की सुंदर वादियां किसी जन्नत से कम नहीं है. आजकल बरसात का मौसम है ऐसे में बारिश के बाद आलुखेत के सुंदर नजारे किसी बुग्याल से कम नहीं लगते. बेहद शांत वातावरण में बारिश के बाद घने देवदार, सुरई, बांज के जंगलों के बीच पहाड़ों को छूकर निकलता कोहरा इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

नैनीताल जिला मुख्यालय से लगभग 4 किमी की दूरी पर कैलाखान के समीप आलूखेत स्थित है. हालांकि ये जगह नैनीताल गेठिया पैदल मार्ग में पड़ने वाली एक ग्रामसभा है. जहां कई परिवार रहते हैं. लेकिन यहां के सुंदर नजारे दिल को सुकून देने वाले हैं. यहां पहाड़ी की चोटी पर वैष्णों देवी का मंदिर स्थापित है. जहां नवरात्रि और शिवरात्रि के मौके पर विशाल भंडारा भी आयोजित किया जाता है. यहां से आपको नैनीताल, खुर्पाताल, जंगलिया गांव, मुक्तेश्वर, हल्द्वानी, नानकमत्ता डैम, काशीपुर तक के नजारे देखने को मिल जाएंगे. वहीं स्थानीय लोग भी अक्सर यहां आते हैं. ये जगह पर्यावरण प्रेमियों की पसंदीदा जगह है.

पर्यटक भी कर रहे हैं नजरों का दीदार
आलूखेत वैसे तो पर्यटकों की नजरों से दूर है. लेकिन कुछ पर्यटक यहां देखे जा सकते हैं. रामपुर से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक गुलवेज आलम ने बताया कि यहां का मौसम बेहद सुहावना है. उन्हें ये लोकेशन बेहद पसंद आई. बारिश के बाद यहां के नजारे और भी शानदार हैं. वहीं पर्यटक निजामुद्दीन ने बताया कि वो पहली बार यहां पहुंचे हैं उन्हें ये लोकेशन बेहद पसंद आई. रामपुर निवासी एजाज अहमद बताते हैं कि वो वर्तमान में किर्गिस्तान में रहते है, वहां भी पहाड़ हैं लेकिन ऐसा सुकून, शांति उन्हें सिर्फ इस जगह पर ही मिल रही है.

FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 12:20 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-this-small-village-of-nainital-is-no-less-than-paradise-after-rain-it-looks-like-bugyal-8527412.html

Hot this week

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img