Home Travel कैशलेस हुआ राजस्थान का ये स्टेशन, रिजर्वेशन काउंटर पर QR कोड पेमेंट...

कैशलेस हुआ राजस्थान का ये स्टेशन, रिजर्वेशन काउंटर पर QR कोड पेमेंट शुरू, हर टिकट के लिए नया कोड  

0


झुंझुनूं. राजस्थान के रेलवे स्टेशन भी अब हाईटेक हो गए हैं. यहां भी कैशलैस लेन-देन हो रहा है. झुंझुनू रेलवे स्टेशन में टिकट बुक कराने पर पेमेंट क्यूआर कोड से होने लगा है. स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर्स पर क्यूआर कोड डिवाइस लगा दिए गए हैं. इनसे पेमेंट लेना शुरू कर दिया गया है.

सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) की ओर से लगाए गए इन डिवाइस से यात्रियों को यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. अब तक यात्रियों को अपनी यूपीआई आईडी देनी होती थी. इसमें सबसे बड़ी समस्या बुजुर्गों को आ रही थी. उन्हें यूपीआई आईडी याद नहीं होती है और कई बार यूपीआई आईडी ढूंढ़ते समय सिस्टम के सॉफ्टवेयर में बुकिंग का समय ही खत्म हो जाता था. ऐसे में नए सिरे से टिकटबुक करवाना पड़ता है.

ऐसे करें पेमेंट
टिकट काउंटर पर यात्री को बताना होगा कि वह ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता है. इसके बाद काउंटर पर बैठा बाबू सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन डालेगा. डिवाइस पर टिकट की राशि और क्यूआर कोड आएगा. उसे स्कैन करके पेमेंट करना होगा. पेमेंट होने के बाद ही यात्री का टिकट प्रिंट हो सकेगा.

हर टिकट के लिए अलग क्यूआर कोड
क्यूआर कोड डिवाइस पर हर टिकट के लिए अलग कोड जनरेट होगा. इसके साथ ही डिवाइस पर टिकट की राशि और यूटीएस नंबर भी अंकित होंगे. इससे यात्रियों को पेमेंट करने में परेशानी नहीं होगी.

FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 17:48 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/jhunjhunu-this-station-of-rajasthan-became-cashless-qr-code-payment-started-at-the-reservation-counter-8551775.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version