Friday, November 21, 2025
26 C
Surat

कोइलसागर डैम: हैदराबाद के पास घूमने की बेहतरीन जगह


Agency:Local18

Last Updated:

हैदराबाद के पास महबूबनगर में कोइलसागर डैम ठंड के मौसम में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. यहां का नज़ारा अद्भुत है और आप कैंपिंग व मछली पकड़ने का आनंद ले सकते हैं.

सर्दी की छुट्टियों में घूमने के लिए बेहतरीन है ये ऐतिहासिक जगह, कैंपिंग का भी

कोइलसागर महबूबनगर 

हाइलाइट्स

  • कोइलसागर डैम सर्दियों में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है.
  • यहां कैंपिंग और मछली पकड़ने का आनंद ले सकते हैं.
  • हैदराबाद से 146 किलोमीटर दूर महबूबनगर में स्थित है.

हैदराबाद: इन दिनों ठंडी हवा चल रही है और संक्रांति की छुट्टियां भी हैं. ऐसे में घूमने के लिए इससे अच्छा मौसम और क्या हो सकता है! अगर आप शहर की भागम-भाग से दूर कहीं शांति से समय बिताना चाहते हैं या ठंड का मज़ा लेना चाहते हैं, तो महबूबनगर के पास कोइलसागर डैम आपके लिए बढ़िया जगह है.

अद्भूत है कोइल सागर का नज़ारा
कोइलसागर डैम का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत है. एक पर्यटक, राणा रेड्डी ने बताया कि यह जगह सर्दी या बारिश, दोनों मौसम में घूमने के लिए अच्छी है. उन्होंने बताया कि गर्मी में डैम में पानी कम हो जाता है इसलिए यह बंद रहता है. सर्दियों में तो कोइलसागर बहुत ही सुंदर दिखता है. सुबह-सुबह हल्की ठंड में सूरज की किरणों के साथ इस डैम का नज़ारा देखने लायक होता है. अगर आप दोस्तों के साथ जा रहे हैं, तो आप यहां लेक किनारे कैंपिंग भी कर सकते हैं और मछली पकड़ने का मज़ा भी ले सकते हैं.

कैसे पहुंचे कोइलसागर
कोइलसागर के पास और भी कई जगहें हैं जहां आप घूम सकते हैं. यहां कोइलकोंडा नाम का एक वीरभद्रा मंदिर है. हर साल यहां के लोग एक त्यौहार मनाते हैं. यहां कृष्णा नदी पर एक झरना भी है जो लोगों को बहुत पसंद आता है. कोइलसागर के बीच में बना बांध भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है. यह जगह हैदराबाद से लगभग 146 किलोमीटर दूर है. कोइलसागर बांध महबूबनगर जिले के देवरकद्र मंडल के कोइलसागर गांव में है. आप यहां बस, ट्रेन या अपनी गाड़ी से आ सकते हैं.

homelifestyle

सर्दी की छुट्टियों में घूमने के लिए बेहतरीन है ये ऐतिहासिक जगह, कैंपिंग का भी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-this-place-is-beautiful-as-well-as-historical-for-a-walk-in-winter-it-is-considered-popular-for-picnic-local18-ws-d-8952770.html

Hot this week

Topics

Mercury in 12th house। बुध बारहवें भाव में प्रभाव

Mercury In 12th House: जन्म कुंडली में बुध...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img