Tuesday, October 7, 2025
28 C
Surat

खूबसूरत नज़ारों के साथ ट्रेकिंग और कैंपिंग का उठाना चाहते हैं लुत्फ, तो हैदराबाद का फॉरेस्ट ट्रेक पार्क है परफेक्ट!


Agency:Local18

Last Updated:

हैदराबाद के फॉरेस्ट ट्रेक पार्क में ट्रेकिंग और कैंपिंग का रोमांच आपको शानदार नज़ारों के साथ एक बेहतरीन अनुभव देगा. यहां आप प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए ट्रैकिंग कर सकते हैं और रात के वक्त कैंपिंग का मजा …और पढ़ें

X

चिलकुर

चिलकुर फॉरेस्ट ट्रेक पार्क हैदराबाद.

हाइलाइट्स

  • हैदराबाद का फॉरेस्ट ट्रेक पार्क ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए परफेक्ट है.
  • पार्क में खूबसूरत नजारों और जानवरों की 3डी पेंटिंग्स का आनंद लें.
  • कैंपिंग के लिए पार्क की अथॉरिटी से अनुमति लेनी होगी.

हैदराबाद: इस शहर की खूबसूरती ही इसकी पहचान है, और यहां कुछ ऐसी जगहें हैं जो आपको दीवाना बना देंगी. तो अगर आपका मन गैजेट्स और ऑफिस के काम से छुट्टी लेकर ट्रैकिंग पर जाने का है, लेकिन बॉस ने लंबी छुट्टी लेने की इजाजत नहीं दी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके शहर में ऐसी जगह है, जहां आप सुबह और शाम की ताजगी महसूस कर सकते हैं. यह एक आरामदायक माहौल वाली जगह है, जो काफी हद तक लोकप्रिय हिल स्टेशनों जैसी ही महसूस होती है.

चिलकुर फॉरेस्ट ट्रेक पार्क
यह पार्क नरसिंगी जंक्शन और तेलंगाना पुलिस अकादमी के बीच ओआरआर की सर्विस रोड पर स्थित है. अगर आप ट्रैकिंग पर जाना चाहते हैं या अपने दोस्तों के साथ साथ एक पॉकेट-फ्रेंडली ‘फ़ॉरेस्ट ट्रेक पार्क’ की यात्रा करना चाहते है तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है. इसके साथ ही इस पार्क में एक तलाब भी है जहां अलग अलग तरह के पक्षी रहते है वहीं इसके पास ही छोटी सी पहाड़ी पर एक खूबसूरत व्यू प्वाइंट है जहा से आप खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.

चट्टानों पर जानवरों का पेंटिंग
इस पार्क का आकर्षक की चट्टानों पर उकेरी गई जानवरों की खूबसूरत पेंटिंग है जो लोगों को बेहद पसंद आती है. इस पार्क में छोटी छोटी चट्टानें हैं जहां जानवरों की 3डी पेंटिंग्स बनाई गई हैं. जिसे देखने पर ऐसा लगता है मानो सच में कोई जानवर बैठा हो. ये चट्टानें स्लेफी प्वाइंट का काम भी करती है.

रात मे उठाए कैंपिंग का अनुभव
सबसे अच्छी बात ये है कि आप यहां कैंपिंग भी कर सकते है. जहां रात में खुले आसमान का नज़ारा देखना अपने आप में ही अद्भुत है. अगर आप यहां कैंपिंग करना चाहते हैं तो आपको पार्क की अथॉरिटी से अनुमति लेनी होगी जिसके बाद आप रात 10 बजे तक कैंप लगा सकते हैं.

कैसे पहुंचे फॉरेस्ट ट्रेक पार्क 
यह पार्क नरसिंगी जंक्शन के पास है आप आउटर रिंग रोड की मदद से आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां का प्रवेश शुल्क बच्चों के लिए 10 रुपये और बड़ों के लिए 30 रुपये है. इसके अलावा कैंपिंग का यहां अलग शुल्क लगता है. पार्क सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.

homelifestyle

हैदराबाद में खूबसूरत नज़ारों के साथ ट्रेकिंग और कैंपिंग का उठाये लुत्फ़.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-whether-you-are-fond-of-trekking-or-want-to-camp-at-night-the-forest-trek-park-of-hyderabad-is-full-of-thrill-local18-9021081.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img