Friday, November 14, 2025
31 C
Surat

‘गंगा आरती और मंदिरों की आध्यात्मिकता में पॉजिटिव वाइब’… विदेशी सैलानियों को भा रही ऋषिकेश की वादियां


ऋषिकेश: ऋषिकेश सिर्फ एक छोटा आध्यात्मिक शहर नहीं, बल्कि दुनियाभर के लोगों के लिए एक आत्मिक ठिकाना है. यहां की गंगा की पवित्र धारा, आश्रमों की शांति, योग-ध्यान की परंपरा और लोगों की मुस्कुराती सादगी हर विदेशी को दिल से जोड़ लेती है. कई देशों से आए सैलानी इसे सिर्फ घूमने की जगह नहीं मानते, बल्कि अपनी रोजमर्रा की थकान, तनाव और अव्यवस्थित जीवन से दूर एक नई शुरुआत का माध्यम मानते हैं. यही कारण है कि वे बार-बार ऋषिकेश लौटते हैं और इसे अपना दूसरा घर तक कहने लगे हैं.

विदेशी सैलानियों का कहना है कि ऋषिकेश का माहौल दुनिया के किसी भी हिस्से से अलग है. यहां आने वाला हर व्यक्ति पहले दिन से ही एक अदृश्य ऊर्जा को महसूस करता है. गंगा किनारे बैठकर बहते पानी की आवाज सुनना, मंदिरों की घंटियों की गूंज और आश्रमों में होने वाला मंत्रोच्चार एक ऐसा वातावरण बनाता है, जो मन को भीतर तक शांत कर देता है.

गंगा मां की ऊर्जा देती है पॉजिटिव वाइब

Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान अर्जेंटिना से आए डेनिलो बताते हैं कि उन्हें ऋषिकेश के लोग बेहद पसंद हैं. वे कहते हैं कि यहां की आध्यात्मिकता, मंदिरों की छटा, गंगा मां की ऊर्जा और यहां की पॉजिटिव वाइब उन्हें हमेशा आकर्षित करती है. वह बताते हैं कि ऋषिकेश की शाम उनके लिए सबसे खास होती हैं, खासकर गंगा आरती का क्षण जब सैकड़ों लोग एक साथ दीप जलाते हैं और मंत्रों की गूंज पूरे वातावरण को दिव्य बना देती है.

विदेशी पर्यटकों को पसंद आ रही ऋषिकेश की वादियां

जर्मनी से आई क्रिज का कहना है कि ऋषिकेश में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. यहां की प्रकृति, ऊंचे पहाड़, बहती गंगा, शांत घाट और यहां के लोग उन्हें हर बार अपनापन महसूस कराते हैं. वह मानती हैं कि भारतीय संस्कृति, सरलता और आध्यात्मिक सोच ने उन्हें खास तौर पर प्रभावित किया है. उनके अनुसार ऋषिकेश उन जगहों में से एक है, जहां इंसान खुद को फिर से खोज सकता है.

न्यूयॉर्क से आए पिटर ने कहा कि दिव्य मां गंगा की वजह से ऋषिकेश उनके दिल के बेहद करीब है. वह यहां एक आश्रम में रह रहे हैं और यह उनका पहला अनुभव है. वह बताते हैं कि आश्रम का अनुशासन, ध्यान का माहौल और शांत जीवन शैली उन्हें बेहद पसंद आई है. उन्हें यहां का खाना, मौसम और लोगों की विनम्रता भी बहुत अच्छी लग रही है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-foreigners-call-rishikesh-second-home-spiritual-vibes-ganga-aarti-yoga-experience-local18-9852022.html

Hot this week

हैदराबाद शिल्पारामम में कपड़े और घरेलू सामान पर शानदार ऑफर

Last Updated:November 14, 2025, 15:25 ISTहैदराबाद की हाईटेक...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img