Friday, November 21, 2025
26 C
Surat

गर्मियों में है उत्तराखंड घूमने का प्लान? बरेली से ट्रेन, बस या टैक्सी… सबसे सस्ता और तेज तरीका जानें!


Last Updated:

Travel News: बरेली से उत्तराखंड की दूरी महज 100 किलोमीटर है, जिससे यह गर्मियों में घूमने के लिए बेहतरीन गेटवे है. ट्रेन और बस से हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल आदि आसानी से पहुंचा जा सकता है.

X

बरेली

बरेली सिटी स्टेशन.

हाइलाइट्स

  • बरेली से उत्तराखंड की दूरी महज 100 किलोमीटर है.
  • बरेली से हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल तक ट्रेन और बस से पहुंच सकते हैं.
  • उत्तराखंड में नैनीताल, जागेश्वर धाम, मुनस्यारी घूम सकते हैं.

बरेली: मार्च का महीना शुरू होते ही मौसम करवट लेने लगा है. गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है, और यही समय होता है जब लोग पहाड़ों की सैर का प्लान बनाते हैं. बरेली से उत्तराखंड, जिसे देवभूमि कहा जाता है, घूमने के लिए एक बेहतरीन गेटवे है. खास बात यह है कि बरेली से उत्तराखंड की दूरी महज 100 किलोमीटर है.
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और दिल्ली से उत्तराखंड जाने वाले अधिकतर यात्री बरेली होते हुए हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल, जागेश्वर धाम और मुनस्यारी तक का सफर तय करते हैं. अगर आप भी इस गर्मी में पहाड़ों का आनंद लेना चाहते हैं, तो जानिए बरेली से उत्तराखंड पहुंचने के आसान और किफायती रास्ते.

रेलवे और बस से कैसे पहुंचे?
अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं, तो बरेली सिटी स्टेशन, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन और बहेड़ी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं. ये ट्रेनें पंतनगर, लालकुआं और हल्द्वानी होते हुए नैनीताल और अन्य पहाड़ी इलाकों तक पहुंचने का सबसे सुविधाजनक तरीका हैं. बरेली से हल्द्वानी तक ट्रेन का किराया लगभग 100 रुपये प्रति व्यक्ति है.
अगर आप बस से जाना चाहते हैं, तो उत्तर प्रदेश परिवहन और उत्तराखंड परिवहन की बसें पुराने रोडवेज बस स्टैंड से सुबह से रात 9 बजे तक उपलब्ध रहती हैं. इन बसों का किराया 150 से 200 रुपये के बीच हो सकता है. वहीं, सिविल लाइंस के पटेल चौक टैक्सी स्टैंड से टैक्सी लेकर भी हल्द्वानी और आगे के पहाड़ी इलाकों तक जाया जा सकता है.

बरेली से उत्तराखंड कितनी दूर है?
बरेली को “उत्तराखंड का द्वार” भी कहा जाता है. यहां से उत्तराखंड की दूरी सिर्फ 100 किलोमीटर है. आप बरेली से हल्द्वानी होते हुए नैनीताल, भीमताल, जागेश्वर धाम, मां पूर्णागिरि मंदिर और पिथौरागढ़ तक का सफर तय कर सकते हैं.

उत्तराखंड में कहां-कहां जा सकते हैं?
अगर आप इस गर्मी में उत्तराखंड घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आपके पास कई शानदार विकल्प हैं. बरेली से नैनीताल होते हुए आप बद्रीनाथ तक जा सकते हैं. इसके अलावा, पीलीभीत से टाइगर रिजर्व, टनकपुर, चंपावत, पिथौरागढ़ और मानसरोवर यात्रा का भी प्लान बना सकते हैं.
तो अगर आप इस गर्मी में ठंडी वादियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो बरेली से उत्तराखंड जाने की प्लानिंग अभी से कर लें.

homelifestyle

गर्मियों में है उत्तराखंड घूमने का प्लान? बरेली से ट्रेन, बस या टैक्सी… सबसे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-bareilly-to-uttarakhand-by-train-bus-taxi-local18-9125667.html

Hot this week

Topics

Mercury in 12th house। बुध बारहवें भाव में प्रभाव

Mercury In 12th House: जन्म कुंडली में बुध...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img