Last Updated:
Hill Station: गर्मी की दस्तक के साथ ही शिमला में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. रिज मैदान, मालरोड और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ी चहल-पहल, होटलों में 60% ऑक्यूपेंसी और 40% तक की छूट ने पर्यटकों को खूब लुभाया है….और पढ़ें
शिमला फाइल फोटो
हाइलाइट्स
- शिमला में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी.
- होटलों में 60% ऑक्यूपेंसी और 40% छूट.
- शिमला, मनाली, धर्मशाला गर्मियों में लोकप्रिय.
मंडी: अभी गर्मी ने पूरी तरह पैर पसारे भी नहीं हैं, लेकिन शिमला की वादियों में रौनक लौट आई है. देश के मैदानी इलाकों में जैसे-जैसे तापमान चढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की हिमालय की ओर चाहत भी बढ़ रही है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे गर्म प्रदेशों से आए सैलानियों ने ‘हिल्स क्वीन’ शिमला की रफ्तार बढ़ा दी है. रिज मैदान, मालरोड, जाखू मंदिर और कुफरी जैसे लोकप्रिय स्थानों पर इस वीकेंड भी भारी भीड़ देखी गई.
शनिवार और रविवार को निगम की लिफ्ट से लगभग 10 हजार पर्यटक मालरोड तक पहुंचे. चारों ओर कैमरों की क्लिक, चहकते चेहरे और गर्मी से राहत पाकर सुकून की सांस लेते मुसाफिर… यही नज़ारा था शिमला की फिजाओं में.
वीकेंड पर होटलों की ऑक्यूपेंसी 60% तक पहुंची
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर होटलों की ऑक्यूपेंसी 60% तक पहुंच चुकी है, और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और ऊपर जाएगा. खास बात यह है कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) और निजी होटलों ने कमरों की बुकिंग पर 40% तक की छूट दे रखी है, जिससे सैलानियों की जेब भी ज्यादा भारी नहीं हो रही.
शिमला के अलावा यहां भी पहुंच रहे लोग
सिर्फ शिमला ही नहीं, पर्यटक कुफरी, नारकंडा, मशोबरा, नालदेहरा और हसनवैली जैसे आसपास के ठंडे ठिकानों की भी ओर जा रहे हैं. कुछ ने जाखू मंदिर में हनुमानजी के दर्शन किए तो कई विदेशी पर्यटकों ने शांति की तलाश में कालीबाड़ी मंदिर का रुख किया.
गर्मियों में मिलता है सुकून
गर्मियों की छुट्टियों की प्लानिंग में अब शिमला, मनाली, धर्मशाला के साथ लेह-लद्दाख भी शामिल हो गया है. ठंडी हवाएं, हिमालय की वादियां और छूट का पैकेज—यह कॉम्बिनेशन सैलानियों को खींच लाने में पूरी तरह सफल रहा है. ऐसे में साफ है, हिमाचल एक बार फिर गर्मियों में भी सुकून ढूंढने वालों की पहली पसंद बन चुका है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-shimla-tourist-season-begins-hotels-offers-local18-9158072.html







