Last Updated:
Ambardi Safari Park: आंबर्डी सफारी पार्क में शेर देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ी, मुख्य आकर्षण शेरों की जोड़ी ‘भगत’ और ‘सेलजा’ के साथ 3 बच्चे हैं.

आंबर्डी सफारी पार्क में शेरों का मुख्य आकर्षण.
हाइलाइट्स
- आंबर्डी सफारी पार्क में शेरों का मुख्य आकर्षण.
- इस साल अब तक 1 लाख पर्यटक आ चुके हैं.
- पार्क में शेर, तेंदुआ, चीतल और अन्य जानवर देखे जा सकते हैं.
अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले के धारी तालुका में स्थित आंबर्डी सफारी पार्क में बड़ी संख्या में पर्यटक शेर देखने आ रहे हैं. पिछले एक साल में आंबर्डी सफारी पार्क में काफी पर्यटक आए हैं. DCF विकास यादव ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटक सौराष्ट्र के गिर, सासन, जूनागढ़, अमरेली, सोमनाथ, दीव, द्वारका और अन्य राज्यों और विदेशों से भी आ रहे हैं. इसके अलावा, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. सौराष्ट्र में जूनागढ़, सासन, अमरेली और पोरबंदर में शेर देखने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
आंबर्डी सफारी पार्क 365 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ
DCF विकास यादव ने बताया कि आंबर्डी सफारी पार्क 365 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. इस पार्क में शेर, तेंदुआ, चीतल, चिंकारा, सांभर, नीलगाय, काले हिरण, जंगली सूअर, अजगर और अन्य सरीसृप प्रजातियां देखी जा सकती हैं. सर्दियों में प्रवासी पक्षी भी आते हैं और स्थानीय पक्षी भी यहां देखे जा सकते हैं. मुख्य आकर्षण यहां शेर हैं, जिनमें ‘भगत’ और ‘सेलजा’ की जोड़ी के साथ 3 बच्चे हैं. पर्यटकों के लिए यहां 5 बसों की व्यवस्था है और समय-समय पर और बसों की भी व्यवस्था की जाती है. सफारी क्षेत्र में पार्किंग, फूड कोर्ट और सुरक्षा बिंदु की सुविधाएं उपलब्ध हैं.
विकास यादव ने आगे बताया कि पिछले साल 80 हजार से अधिक पर्यटकों ने दौरा किया था और इस साल लगातार पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है. दिवाली के दिनों में पर्यटकों ने शेर दर्शन किए थे, और वर्तमान में गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. इस साल अब तक 1 लाख पर्यटक दौरा कर चुके हैं और अभी भी पर्यटक आ रहे हैं.
मुंबई के पास ये जगह है गर्मी में घूमने के लिए परफेक्ट! जहां होती है केकड़े की भी खेती
सफारी पार्क में तेंदुए भी देखने को मिलेंगे
आने वाले समय में सफारी पार्क में तेंदुए भी देखने को मिलेंगे, इसके लिए वन विभाग द्वारा तैयारियां चल रही हैं. यहां एक तितली पार्क भी है, जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. सफारी पार्क की टिकट की कीमत 150 से 180 रुपये है और लोग यहां दौरा कर रहे हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-gujarat-ambardi-safari-park-lions-tourists-visit-increasing-summer-vacation-attraction-sa-local18-9141033.html