शिखा श्रेया: झारखंड के गुमला जिले की प्राकृतिक खूबसूरती किसी स्वर्ग से कम नहीं है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, बहती नदियां और शांत झरनों के बीच बसा यह इलाका सैलानियों के लिए एक अनूठा पर्यटन स्थल बन चुका है. इनमें सबसे प्रमुख है नागफणी अंबाघाघ, जो गुमला से लगभग 19 किलोमीटर और राज्य की राजधानी रांची से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां की प्राकृतिक छटा, कल-कल बहती नदी की धारा, और नुकीले पहाड़ किसी का भी मन मोह लेने के लिए पर्याप्त हैं. यह जगह सालों भर पर्यटकों का स्वागत करती है और अपने सुंदर नजारों से सभी को मंत्रमुग्ध कर देती है.
नागफणी अंबाघाघ की अद्वितीय खूबसूरती
नागफणी अंबाघाघ पहाड़ों और जंगलों के बीच स्थित एक अद्वितीय पर्यटन स्थल है. यहां की हरी-भरी वादियां, ऊंचे-ऊंचे नुकीले पहाड़, और नदियों की बहती धारा यहां की प्राकृतिक सुंदरता को और भी बढ़ा देती हैं. स्थानीय सूरज सिंह बताते हैं कि यह स्थल सालों भर सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहता है, विशेष रूप से नववर्ष, कार्तिक पूर्णिमा और मकर संक्रांति के समय यहां मेला भी लगता है. पिकनिक मनाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं और इस अद्भुत जगह का आनंद लेते हैं.
यहां का प्रमुख आकर्षण चिकने पत्थरों के बीच से बहती कल-कल नदी की धारा है, जो सैलानियों को एक अनोखा अनुभव देती है. नदी के शोर और पानी की हल्की बूंदों का छींटा किसी के भी मन को तरोताजा कर देता है. इस इलाके की शांति और खूबसूरती पर्यटकों को यहां बार-बार खींच लाती है. गुमला के नागफणी अंबाघाघ का यह शांत वातावरण सुकून और शांति की तलाश करने वालों के लिए एक आदर्श स्थान है.
ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व
नागफणी अंबाघाघ न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का धनी है, बल्कि इसका ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी है. यहां कार्तिक पूर्णिमा और मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले में स्थानीय लोग और श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं. इसके अलावा, यहां दुर्गा मंदिर भी स्थित है, जो स्थानीय लोगों के लिए धार्मिक आस्था का केंद्र है.
यहां तक कैसे पहुंचे?
नागफणी अंबाघाघ गुमला जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, और यहां तक पहुंचना काफी आसान है. यह गुमला-रांची नेशनल हाईवे से सटा हुआ है, जिससे आने-जाने की सुविधा बेहतर हो गई है. गुमला से आप बस या ऑटो द्वारा यहां आसानी से पहुंच सकते हैं, या फिर अपने निजी वाहन से भी आ सकते हैं. गुमला से 19 किलोमीटर की दूरी तय कर आप नागफणी के बाजार टांड़ तक पहुंचेंगे, जहां से दुर्गा मंदिर रोड में दाहिने मुड़कर लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर अंबाघाघ स्थित है. यहां का रास्ता खूबसूरत है, और आप शाम तक आराम से इस प्राकृतिक स्थल का आनंद उठा सकते हैं.
आने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
नागफणी अंबाघाघ एक बेहद शांत और प्राकृतिक स्थान है, जहां खाने-पीने की ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए, यहां आते समय अपने साथ खाने-पीने की चीजें जरूर लेकर आएं. इसके अलावा, यहां सुरक्षा की दृष्टि से कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि स्थानीय लोग काफी सहयोगी हैं.
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 18:22 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-ghagh-of-gumla-the-mountains-tourist-come-whole-year-to-see-this-beautiful-place-local18-8786940.html







