Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

गोड्डा के नारायपुर वॉटरफॉल का बढ़ा जलस्तर, लोगों को दीवाना बना रहा खूबसूरत नजारा, सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल


Last Updated:

नारायणपुर वॉटरफॉल पर्यटकों गोड्डा का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. साल भर के मुकाबले बरसात में यहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी किसी भी नदी, तालाब य…और पढ़ें

गोड्डा. गोड्डा जिले के बोआरिजोर प्रखंड क्षेत्र के घने जंगलों के बीच स्थित नारायणपुर वॉटरफॉल इन दिनों अपनी खूबसूरती से लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. लगातार हो रही बारिश के बाद यहां का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे पानी का बहाव भी तेज हो गया है. जिले के इस मिनी वॉटरफॉल का नजारा इन दिनों बेहद मनमोहक है और यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल 
बारिश के कारण चारों ओर फैली हरियाली और झरने से गिरते पानी की गूंज यहां आने वाले हर पर्यटक को रोमांचित कर रही है. आसपास के गांवों के लोग भी मौसम का आनंद लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं, जबकि सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें और वीडियो खूब शेयर हो रहे हैं.

पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह

हालांकि, पानी का बहाव तेज होने के कारण प्रशासन ने पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी किसी भी नदी, तालाब या वॉटरफॉल के पास जाने से बचें. बारिश के मौसम में जलस्तर कभी भी अचानक बढ़ सकता है, जिससे हादसे की आशंका रहती है.

बरसात में नारायणपुर वॉटरफॉल दिखता है बेहद खूब 
स्थानीय लोगों का कहना है कि नारायणपुर वॉटरफॉल साल भर सुंदर दिखता है, लेकिन बरसात में इसका रूप और भी निखर जाता है. वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा के लिए वॉटरफॉल के आसपास निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वे बिना अनुमति के पानी के करीब न जाएं. प्रकृति की इस अद्भुत सौगात को देखने के लिए लोग भले ही उत्साहित हों, लेकिन बरसात में सावधानी और सुरक्षा का ध्यान रखना सबसे जरूरी है, ताकि इस खूबसूरत जगह का आनंद बिना किसी खतरे के लिया जा सके.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गोड्डा के नारायपुर वॉटरफॉल का बढ़ा जलस्तर, सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-goddas-narayanpur-waterfall-increased-the-picturesque-view-is-attracting-people-local18-ws-l-9503124.html

Hot this week

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

South Indian Rasam। इमली की रसम बनाने की रेसिपी

Homemade Rasam: इसे आपने जरूर कई बार खाया...

Topics

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

South Indian Rasam। इमली की रसम बनाने की रेसिपी

Homemade Rasam: इसे आपने जरूर कई बार खाया...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img