Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

गोरखपुर चिड़ियाघर में लकड़बग्घे और रोजी पेलिकन का स्वागत मार्च में.


Last Updated:

गोरखपुर का शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान मार्च में कानपुर और लखनऊ से लकड़बग्घे और पांच नए रोजी पेलिकन लाएगा. इससे चिड़ियाघर की खूबसूरती और वन्यजीवों की विविधता बढ़ेगी.

X

नए

नए जीवों के आने से यह और भी समृद्ध हो जाएगा.

हाइलाइट्स

  • गोरखपुर चिड़ियाघर में लकड़बग्घा और रोजी पेलिकन लाए जाएंगे.
  • मार्च में कानपुर और लखनऊ से नए वन्यजीव गोरखपुर पहुंचेंगे.
  • नए जीवों से चिड़ियाघर की खूबसूरती और विविधता बढ़ेगी.

Gorakhpur Zoo: गोरखपुर का चिड़ियाघर अब और भी मजेदार होने वाला है! मार्च में यहां नये मेहमान आ रहे हैं – लखनऊ से 5 गुलाबी रोजी पेलिकन और कानपुर से लकड़बग्घे.

नए मेहमानों का स्वागत  
चिड़ियाघर में पहले से ही रोजी पेलिकन का एक जोड़ा है, लेकिन अब 5 और आने से ये और भी खूबसूरत दिखेगा. रोजी पेलिकन हल्के गुलाबी रंग के होते हैं और इनकी चोंच बड़ी होती है. गले में पीले रंग की थैली होती है जिसमें ये मछली पकड़ते हैं. ये नदी और झीलों के किनारे पाए जाते हैं. लकड़बग्घे के आने से चिड़ियाघर में जानवरों की और भी वैरायटी हो जाएगी. चिड़ियाघर वालों का कहना है कि इससे लोगों को जानवरों के बारे में और भी जानकारी मिलेगी.

मार्च में आने की उम्मीद  
चिड़ियाघर वालों और वन विभाग ने नए जानवरों के लिए अच्छे इंतजाम किए हैं. उनके खाने-पीने और रहने का पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि वे जल्दी ही यहां के माहौल में घुल-मिल जाएं. उम्मीद है कि मार्च में ये नये मेहमान चिड़ियाघर में आ जाएँगे. इससे पर्यटकों को एक नया अनुभव मिलेगा और चिड़ियाघर और भी मशहूर होगा.

homelifestyle

अब चिड़ियाघर में देख सकेंगे नए जानवरों को, लखनऊ से लकड़बग्घे और 5 नए रोजी…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-in-gorakhpur-zoo-new-animals-will-be-new-hyena-and-livelihood-people-will-be-able-to-see-pelican-local18-ws-d-9054326.html

Hot this week

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...

Topics

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img