Monday, November 3, 2025
29 C
Surat

घाटों की चमक, नौका की सैर… सोनपुर गंगा घाट में बनी बनारस स्टाइल में सीढ़ियां, पर्यटक आने के बाद कह रहे हैं अरे वाह!


Last Updated:

Chhapra Sonpur Ganga Ghat: छपरा के सोनपुर गंगा घाट वाराणसी के तर्ज पर बनाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है. यहां की दुकानें, हरिहरनाथ मंदिर और सोनपुर मेला लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है.

ख़बरें फटाफट

छपरा: वैसे तो बनारस के घाटों की सुंदरता की हर कोई तारीफ करता है. यहां के गंगा घाटों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है. ऐसे में छपरा जिले में भी कई गंगा घाट हैं, लेकिन सभी घाटों से बेहतर सोनपुर के गंगा घाट हैं. यहां के घाटों का निर्माण वाराणसी के गंगा घाट के तर्ज पर किया गया है. इसके निर्माण होने से स्थानीय लोगों को हजारों की संख्या में रोजगार भी मिला है. यहां छोटे-छोटे नाव चालक लोगों को नवका बिहार करवाते हैं. जिससे प्रतिदिन 1000 से अधिक की कमाई हो जाती है.

घाटों  पर लोग कर रहे हैं व्यवसाय

इसके साथ ही आसपास सैकड़ो की संख्या में फास्ट फूड की दुकानें, रेस्टोरेंट, पूजा-पाठ की सामग्री की दुकानें खुली हुई हैं. इस तरह से छोटे-छोटे व्यवसाय करके लोग कमाई कर रहे हैं. देखने में भी ये घाट काफी सुंदर लगते हैं. जिसकी वजह से हाजीपुर पटना और छपरा के लोग काफी संख्या में यहां पर घूमने के लिए और फोटो लेने के लिए पहुंचते हैं.

यहां घाटों पर लगती हैं तगड़ी भीड़

यहां सुबह-शाम तो मेला की तरह तस्वीर नजर आती है. यहां की ताजी हवा का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. साथ ही टहलते और योग करते हुए आपको नजर आते हैं. अब जब भी लोगों को नाव पर घूमने का मन करता है, तो सोनपुर के गंगा घाट पहुंच जाते हैं, पहले लोग बनारस में ही नाव पर घूमा करते थे, लेकिन छपरा में यह सुविधा होने से काफी लोगों को लाभ मिल रहा है.

मोनू राजा ने Bharat.one से बात करते हुए बताया कि यहां गंगा घाट पर सीढ़ी के निर्माण होने से स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिला है. साथ ही यहां गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को पहले की अपेक्षा बेहतर सुविधा मिली हुई है. यहां पास में हरिहरनाथ का मंदिर है. यहां से गंगा स्नान करने के बाद जल उठाकर हरियनाथ पर श्रद्धालु जल चढ़ाते हैं. सोनपुर मेला के समय श्रद्धालुओं की यहां बहुत भीड़ होती है. इसके निर्माण होने से नाव चालकों के रोजी रोजगार में परिवर्तन हुआ है.

घाटों पर खुली हैं सैकड़ों दुकानें

यहां के नाविक प्रतिदिन 800 से 1000 की कमाई आसानी से कर लेते हैं. जबकि सैकड़ों लोग फूल, पूजा सामग्री, फास्ट फूड, रेस्टोरेंट की दुकानें खोलकर कमाई कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पहले की अपेक्षा पर्यटकों का आगमन अब काफी ज्यादा है. आसपास के जिलों से भी काफी संख्या में यहां लोग परिवार के साथ घूमने के लिए आते हैं, और नाव पर बैठकर नवका बिहार का आनंद लेते हैं. ऐसे में अब बनारस के घाटों का मजा लोग छपरा के सोनपुर गंगा घाट पर ले रहे हैं.

authorimg

Brijendra Pratap Singh

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सोनपुर गंगा घाट में बनी बनारस स्टाइल में सीढ़ियां, घाटों की चमक, नौका की सैर..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-sonpur-ganga-ghat-gave-new-dimension-to-employment-and-tourism-in-chhapra-news-local18-ws-kl-9808475.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img