Home Travel घूमने जाना है नेपाल तो बॉर्डर पर ही कर लें ये काम,...

घूमने जाना है नेपाल तो बॉर्डर पर ही कर लें ये काम, नहीं तो लग जाएगा ज्यादा टैक्स

0


Last Updated:

नेपाल घूमने आए आकाश, जो पहली बार नेपाल पहुंचे थे बताते हैं कि उन्हें अंदर जाकर करेंसी एक्सचेंज करने में ‘काफी समस्या हुई. इसलिए उन्होंने…..

X

नेपाल के अंदर भारतीय करेंसी कभी स्वीकार की जाती है और कभी नहीं. जहां ली भी जाती

गोरखपुर: गर्मी की छुट्टियों में नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यात्रा से पहले ‘करेंसी एक्सचेंज’ से जुड़ी जरूरी जानकारी ले लें. कई भारतीय टूरिस्ट बिना करेंसी बदले ही नेपाल की सीमा पार कर जाते हैं. इससे दूसरे देश की सीमा के अंदर जाने पर उन्हें भुगतान में दिक्कतें होती हैं. दरअसल, नेपाल के कई दुकानदार भारतीय करेंसी लेते नही हैं. हालांकि, कुछ दुकानदार भारतीय रुपये एक्सेप्ट कर लेते हैं लेकिन इसके बदले वो काफी चार्ज वसूलते हैं.

सोनौली बॉर्डर पर एक्सचेंज करें करेंसी
गोरखपुर से 94 किलोमीटर दूर सोनौली बॉर्डर पार करने के बाद नेपाल में प्रवेश करने से पहले भारतीय यात्रियों को ‘भंसार परमिट’ बनवाना होता है. इसी दौरान करेंसी एक्सचेंज न कराना भारी पड़ सकता है. छोटी रकम (₹100-₹500) तो आसानी से बदली जा सकती है, लेकिन बड़ी रकम के लिए अंदर जाकर ‘अतिरिक्त टैक्स’ चुकाना पड़ता है. इसलिए बेहतर होगा कि बॉर्डर पर ही भारतीय रुपये को नेपाली करेंसी में बदलवा लें.

बॉर्डर पर आसानी से मिल जाएगी सुविधा
सोनौली बॉर्डर पर करेंसी एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध है. यहां कई लोग यह सर्विस देते हैं. पिछले 5 सालों से एक्सचेंज सर्विस देने वाले अमित बताते हैं की नेपाल के अंदर भारतीय करेंसी कभी स्वीकार की जाती है और कभी नहीं. जहां ली भी जाती है वहां अतिरिक्त टैक्स काट लिया जाता है. अमित जैसे कई लोग कम टैक्स में ही ₹100, ₹500 और ₹1000 के नोटों का एक्सचेंज कर देते हैं. इससे लोग आसानी से बिना किसी दिक्कत के शॉपिंग कर पाते हैं औऱ घूम पाते हैं.

नेपाल जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
नेपाल घूमने आए आकाश, जो पहली बार नेपाल पहुंचे थे बताते हैं कि उन्हें अंदर जाकर करेंसी एक्सचेंज करने में ‘काफी समस्या हुई. इसलिए उन्होंने सलाह दी कि सभी यात्रियों को पहले ही यह काम कर लेना चाहिए. यदि आप भी नेपाल की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह छोटी-सी सावधानी आपके सफर को आसान और तनावमुक्त बना सकती है.

homelifestyle

घूमने जाना है नेपाल तो बॉर्डर पर ही कर लें ये काम, नहीं तो होगा ज्यादा खर्च


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-nepal-tour-and-travels-via-gorakhpur-exchange-indian-currency-into-nepalese-currency-at-sonauli-border-local18-9071203.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version