Last Updated:
Sapt Sarovar Of Pilibhit : पीलीभीत में सप्त सरोवर के किनारे बने नए खूबसूरत हट्स अब पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. चांदनी रात और साल के जंगलों के बीच का नज़ारा यहां के अनुभव और भी यादगार बना देता है, यही वजह है कि यह जगह पीलीभीत का नया हॉटस्पॉट बन गई है.
पीलीभीत. अगले महीने से पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र शुरू हो रहा है. अपने बाघों की शानदार साइटिंग के साथ ही साथ यह टाइगर रिजर्व इस लिए भी और अधिक फेमस है क्योंकि लोग यहां साल के घने जंगलों के बीच बने हट्स में ठहर सकते हैं. लेकिन शायद काम ही लोग जानते होंगे कि पीलीभीत में चूका बीच के अलावा एक और ऐसा स्पॉट है जहां लोग ठहर सकते हैं.
सप्त सरोवर बना नया हॉटस्पॉट
इस तरह का रोमांच अनुभव करने के लिए कुछ समय पहले तक पर्यटकों के पास महज़ चूका बीच कई विकल्प हुआ करता था. ऐसे में कई महीनों पहले से ही चूका बीच की बुकिंग हाउसफ़ुल हुआ करती थी. लेकिन बेहद ही कम लोग जानते हैं कि पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की बराही रेंज में स्थित सप्त सरोवर में भी सैलानियों को ठहराने के लिए हट्स तैयार की गई हैं. पर्यटक यहां पहुंचने के लिए बाईफर्केशन प्वाइंट से शारदा सागर डैम मार्ग पर खारजा नहर के पुल पर स्थित एंट्री गेट से अपने निजी वाहन से ही प्रवेश कर सकते हैं.
इतना करना होगा खर्च
इस टूरिस्ट स्पॉट की सैर के लिए सैलानियों को महज 10 रुपए का शुल्क अदा करना होगा. पीलीभीत टाइगर रिजर्व स्थित सप्त सरोवर में सैलानियों के ठहरने के लिए 4 हट्स बनाई गई हैं. इन हट्स की बुकिंग प्रक्रिया ऑफलाइन है. बीते पर्यटन सत्र में 2 कॉटेज का शुल्क 1800/- रुपए प्रति दो व्यक्ति तो वहीं अन्य 2 का 2200/- रुपए निर्धारित किया गया था, हालांकि नई दरों को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है.

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-sapt-sarovar-of-pilibhit-right-time-to-visit-rent-of-huts-booking-process-local18-9703167.html