Monday, October 6, 2025
29 C
Surat

चांदनी रात, साल का जंगल…. तालाब के किनारे बने खूबसूरत हट्स! ये है पीलीभीत का नया हॉटस्पॉट – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Sapt Sarovar Of Pilibhit : पीलीभीत में सप्त सरोवर के किनारे बने नए खूबसूरत हट्स अब पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. चांदनी रात और साल के जंगलों के बीच का नज़ारा यहां के अनुभव और भी यादगार बना देता है, यही वजह है कि यह जगह पीलीभीत का नया हॉटस्पॉट बन गई है.

पीलीभीत. अगले महीने से पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र शुरू हो रहा है. अपने बाघों की शानदार साइटिंग के साथ ही साथ यह टाइगर रिजर्व इस लिए भी और अधिक फेमस है क्योंकि लोग यहां साल के घने जंगलों के बीच बने हट्स में ठहर सकते हैं. लेकिन शायद काम ही लोग जानते होंगे कि पीलीभीत में चूका बीच के अलावा एक और ऐसा स्पॉट है जहां लोग ठहर सकते हैं.

दरअसल, बाघ के दीदार के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है कि इस पर्यटन सत्र पीलीभीत टाइगर रिजर्व समेत प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और वन्यजीव विहार के दरवाजे पर्यटकों के लिए 01 नवंबर को ही खुल जाएंगे. इसको लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने तैयारियां भी तेज कर दी है. गौरलतब है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व लगातार प्रसिद्धि हासिल कर रहा है. यह टाइगर रिज़र्व इसलिए और अधिक पसंद है क्योंकि सैलानी दिन में सफारी का लुत्फ़ उठाने के बाद रात में यहां साल के घने जंगलों के बीचों-बीच बनाई गई हट्स में भी ठहर सकते हैं.

सप्त सरोवर बना नया हॉटस्पॉट
इस तरह का रोमांच अनुभव करने के लिए कुछ समय पहले तक पर्यटकों के पास महज़ चूका बीच कई विकल्प हुआ करता था. ऐसे में कई महीनों पहले से ही चूका बीच की बुकिंग हाउसफ़ुल हुआ करती थी. लेकिन बेहद ही कम लोग जानते हैं कि पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की बराही रेंज में स्थित सप्त सरोवर में भी सैलानियों को ठहराने के लिए हट्स तैयार की गई हैं. पर्यटक यहां पहुंचने के लिए बाईफर्केशन प्वाइंट से शारदा सागर डैम मार्ग पर खारजा नहर के पुल पर स्थित एंट्री गेट से अपने निजी वाहन से ही प्रवेश कर सकते हैं.

इतना करना होगा खर्च
इस टूरिस्ट स्पॉट की सैर के लिए सैलानियों को महज 10 रुपए का शुल्क अदा करना होगा. पीलीभीत टाइगर रिजर्व स्थित सप्त सरोवर में सैलानियों के ठहरने के लिए 4 हट्स बनाई गई हैं. इन हट्स की बुकिंग प्रक्रिया ऑफलाइन है. बीते पर्यटन सत्र में 2 कॉटेज का शुल्क 1800/- रुपए प्रति दो व्यक्ति तो वहीं अन्य 2 का 2200/- रुपए निर्धारित किया गया था, हालांकि नई दरों को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है.

authorimg

मृत्‍युंजय बघेल

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

चांदनी रात, साल का जंगल, तालाब के किनारे बने खूबसूरत हट्स! ये है पीलीभीत का…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-sapt-sarovar-of-pilibhit-right-time-to-visit-rent-of-huts-booking-process-local18-9703167.html

Hot this week

Topics

Vastu tips for wealth। धनवान बनने के वास्तु टिप्स

Vastu Tips For Wealth: हर इंसान चाहता है...

Money Magnet Pot। घर में धन लाने के उपाय

Last Updated:October 06, 2025, 15:00 ISTvastu Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img