
रायपुर. छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे ठंड बढ़ने लगी है तो लोगों में कहीं घूमने फिरने की उत्सुकता बढ़ते ही जा रही है. खासकर इन दिनों की बात करें तो नए साल से पहले कुछ खास पल संजोने की इच्छा लोगों में उमड़ पड़ी है. अगर आप छत्तीसगढ़ में कम बजट में किसी खूबसूरत जगह पर घूमना चाहते हैं जहां अपने दोस्त-यार, फैमिली या पार्टनर के साथ क्वालिटी वाली टाइम बताएं और साथ में कुछ फन एक्टिविटी भी कर सके तो आपके लिए खुशखबरी है. आज हम आपको छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से महज 94 किमी दूर बालोद जिला स्थित तांडुला डैम के बारे में बताने वाले हैं यहां की खूबसूरती और एक्टिविटी के बारे में जानकर आपका दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा.
दरअसल, सर्दियों के ये दिन छुट्टियों की योजना बनाने और दोस्तों व परिवार के साथ यात्रा का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं. अगर आप भी इस सर्दी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो छत्तीसगढ़ का तांडुला डैम और यहां की खूबसूरती आपका इंतजार कर रही है. तांडुला डैम छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण जलाशय है. इसे मुख्यतः सिंचाई और पीने के पानी की आपूर्ति के लिए बनाया गया था. यह डैम तांडुला नदी पर बना हुआ है, जो शिवनाथ नदी की एक सहायक नदी है. तांडुला डैम सन 1912-1921 के बीच अंग्रेजों के द्वारा बनाया गया था. यह स्थान बालोद जिले के बालोद शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
समुद्र जैसा मिलेगा आनंद
तांडुला डैम अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के कारण पर्यटकों के बीच भी लोकप्रिय है. यहां लोग पिकनिक, बोटिंग और फोटोग्राफी का आनंद लेने आते हैं. इसके आसपास हरियाली और पहाड़ों का नज़ारा इसे और भी आकर्षक बनाता है. बोटिंग का मजा मात्र 200 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से ले सकते हैं इसके अलावा यहां आप शाम होते ही ढलते सूरज को देख किसी समुद्र किनारे होने का अहसास होगा साथ ही इसके नजारे इतने शानदार होते हैं मानों आपको यहां से वापस जाने का मन ही नहीं करेगा. यहां के नजारों को देख आप फोटोग्राफी करते नहीं थकने वाले हैं.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 14:12 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-tandula-dam-of-raipur-celebrate-holidays-and-new-year-in-the-cold-weather-the-view-of-the-sunset-will-captivate-your-mind-local18-8914500.html







