Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

छुट्टियों में इंटरनेशनल ट्रिप कर रहे हैं प्‍लान, तो यह एयरलाइंस लेकर आई 30% की छूट, साथ में स्‍पेशल सर्विस भी


Etihad Summer Vacation Sale: यदि आप गर्मियों की छुट्टियों में इंटरनेशनल ट्रिप प्‍लान कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है. अब आप एयर फेयर में 30 फीसदी तक की छूट पाकर अपने ट्रिप को काफी किफायती बना सकते हैं. जी हां, एतिहाद एयरवेज ने अपनी सबसे बड़ी समर सेल लॉन्‍च की है. इस सेल के तहत, एयरलाइंस अपने पैसेंजर्स को एयर फेयर में 30 फीसदी तक की छूट ऑफर कर रही है. इस खास ऑफर के तहत भारतीय पैसेंजर 28 मार्च 2025 तक अपने एयर टिकट बुक करा सकते हैं.

एतिहाद एयरवेज के चीफ रेवेन्‍यू एण्‍ड कामर्शियल ऑफिसर एरिक डे के अनुसार, यह ऑफर 1 मई से 30 सितंबर 2025 के बीच एयर ट्रैवल के लिए मान्‍य है. इस ऑफर के तहत इस बार पैसेंजर के लिए तुर्की, ग्रीस, स्पेन और फ्रांस जैसे देशों को भी शामिल किया गया है. गर्मियों के छुट्ट‍ियों के लिए उनके पैसेंजर चाहे समुद्री तटों पर जाना चाहें या फिर परिवार के साथ किसी देश की संस्‍कृति से परिचित होना चाहे. उनकी इस ट्रिप को आसान और सस्‍ता बनाने के लिए एयरलाइंस ने अपना समर सेल ऑफर लॉन्‍च किया है.

फ्लाइट में बच्‍चों को लिए भी होगा कुछ स्‍पेशल
एतिहाद एयरवेज के अनुसार, अपने छोटे बच्‍चों के साथ ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स के लिए उनकी फ्लाइट बेहद खास होगी. दरअसल, एयरवेज ने बच्‍चों के मनोरंजन के लिए फ्लाइट में कुछ खास इंतजाम किए हैं. फ्लाइट में बच्‍चों की उम्र के अनुसार थीम पर आधारित एक्टिविटीज होंगी और क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के लिए स्‍पेशल पैक भी उपलब्‍ध कराए जाएंगे. साथ ही बच्‍चों के लिए इंटरटेनमेंट सिस्‍टम में स्‍पेशल फिल्में, टीवी शो, म्‍यूजिक, कार्टून और गेम्स का बड़ा कलेक्शन उपलब्‍ध कराया गया है.

एयरवेज के अनुसार, एडवेंचर पसंद पैसेंजर्स के लिए भी एतिहाद खास ऑफर लेकर आया है. दरअसल, एतिहाद इस साल 14 नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने जा रहा है. इन डेस्टिनेशन्‍स में प्राग, वारसॉ, अटलांटा, सोची, सेंटोरिनी, अंताल्या और नीस भी शामिल है. इन डेस्टिनेशनल के लिए फ्लाइट बुक कराने वाले भारतीय पैसेंजर भी 30 फीसदी छूट पाने के हकदार होंगे. इसके अलावा, संस्कृति और इतिहास पसंद करने वाले पैसेंजर के लिए एतिहाद ने यूरोप और एशिया के विभिन्‍न डेस्टिनेशन का विकल्‍प उपलब्‍ध कराया है.

अमेरिका के पैसेंजर्स को मिलेगा खास फायदा
एतिहाद एयरवेज का दावा है कि उनकी फ्लाइट से अमेरिका जाने वाले यात्रियों को खास फायदा मिलेगा. दरअसल, एतिहाद अबू धाबी में यूएस कस्टम्स और इमिग्रेशन की प्रीक्लियरेंस सुविधा से औपचारिकताएं पहले पूरी हो जाती हैं, इससे अमेरिका पहुंचने पर समय बचता है. पैसेंजर अपना सामान लेकर सीधे आगे बढ़ सकते हैं. इसके अलावा, etihad.com से बुकिंग करने वाले यात्रियों को अबू धाबी स्टॉपओवर प्रोग्राम का फायदा मिलेगा. इसमें दो मुफ्त रातें प्रीमियम होटलों में मिल सकती हैं.

एतिहाद एयरवेज के अनुसार, etihad.com से टिकट बुक करने वाले पैसेंजर्स को अबू धाबी पास के साथ 10GB डेटा, मुफ्त बस सेवा और 24 घंटे की टूरिस्ट बस सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी. यह ऑफर एतिहाद पैसेंजर्स और अबू धाबी आने वाले सभी लोगों के लिए है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/you-are-planning-an-international-trip-during-summer-holidays-then-etihad-airways-brought-30-present-discount-along-with-special-service-9127713.html

Hot this week

Topics

Difference between curd and yogurt। 15 मिनट में दही जमाने का तरीका

Difference Between Curd And Yogurt: दही और योगर्ट-ये...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img