Wednesday, September 24, 2025
30 C
Surat

जंगलों के बीच छिपा पीलीभीत का हिडेन लोकेशन… यूपी में मिलेगा गोवा और मुन्नार वाला फ़ील – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Budget Trip Near Delhi NCR : अगर आप 15 अगस्त से पहले घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पीलीभीत का चुका बीच और शारदा सरोवर डैम, जंगलों के बीच छिपा ऐसा हिडेन लोकेशन है, जहां आपको गोवा जैसा बीच और मुन्नार जैसी हरियाली…और पढ़ें

पीलीभीत. सावन का महीना रक्षाबंधन पर्व के साथ समाप्त होने की ओर है. कुछ लोग इसे लॉन्ग वीकेंड के तौर पर भी देख रहे हैं. अगर आप भी अपने परिवार के साथ के कहीं के सैर का प्लान बना रहे हैं तो यूपी का पीलीभीत आपके लिए बेस्ट साबित होगा. मानसून के दौरान पीलीभीत के जंगलों से होकर गुज़रना अपने आप में बेहद सुखद अनुभव होता है. गौरतलब है कि यूपी का पीलीभीत जिला ईको टूरिज्म के लिए देश दुनिया में प्रसिद्ध है. हालांकि पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र लगभग डेढ़ महीना पहले 15 जून को समाप्त हो गया है. लेकिन जंगल सफारी के इतर यहां कई ऐसे स्पॉट हैं जिनकी जानकारी अभी भी काफी काम लोगों को ही है, एक ऐसा ही स्पॉट है शारदा सागर डैम.

‘मिनी गोवा’ के नाम से है फेमस
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के किनारे स्थित शारदा सागर डैम लगभग 25 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है. इस डैम के एक किनारे पर ‘चूका बीच’ मौजूद है जो अपने मनमोहक नज़ारों और प्राकृतिक खूबसूरती के कारण ‘मिनी गोवा’ कहलाता है. वहीं, डैम के दूसरे छोर से उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क गुजरती है. शाम के समय शारदा सागर डैम पर सूर्यास्त का दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां जुटते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सिंचाई विभाग इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में जुटा है.

ये है शारदा सागर डैम का रूट
अब इसका असर भी दिखने लगा है. जलाशय की बाउंड्री वॉल को रंग-रोगन किया गया है और पर्यटकों के बैठने के लिए एक सुंदर पार्क भी विकसित किया गया है. मानसून के दौरान आसमान में छायी काली घटा और डैम का नजारा देखते ही बनता है. अगर आप भी शारदा सागर डैम के किनारे से सूर्यास्त का लुभावना दृश्य देखना चाहते हैं, तो आपको पहले पीलीभीत जिला मुख्यालय से वेरिफिकेशन प्वाइंट तक पहुंचना होगा. यहां से जंगल के रास्ते होते हुए आप शारदा सागर डैम तक जा सकते हैं. यह स्थान पीलीभीत शहर से करीब 50 किमी की दूरी पर स्थित है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जंगलों के बीच छिपा पीलीभीत का हिडेन लोकेशन, यूपी में मिलेगा गोवा और मुन्नार…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-budget-trip-near-delhi-ncr-chuka-beach-and-sharda-sarovar-dam-feels-like-goa-munnar-local18-9475816.html

Hot this week

Morning detox drink। सुबह का नेचुरल ड्रिंक

Morning Detox Drink: आजकल हर कोई अपने पेट...

Topics

Morning detox drink। सुबह का नेचुरल ड्रिंक

Morning Detox Drink: आजकल हर कोई अपने पेट...

True Worship in Daily Life। गृहस्थ जीवन की पूजा

Household Devotion Ideas: हमारे समाज में पूजा का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img