Last Updated:
Perfect place for new year 2026 : हरेली इको रिजॉर्ट बलौदाबाजार जिले में स्थित छत्तीसगढ़ का नया हिडन नेचर स्पॉट है.यहां जंगल के बीच 4.5 एकड़ की झील, आइलैंड, बैम्बू राफ्टिंग और कयाकिंग का अनोखा अनुभव मिलता है.बारनवापारा अभयारण्य के पास होने से यह न्यू ईयर और पिकनिक के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन गया है.केरल मॉडल पर विकसित यह इको-टूरिज्म स्थल सुकून और एडवेंचर का शानदार संगम पेश करता है.

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार–भाटापारा जिले के ग्राम मोहदा में स्थित हरेली इको रिजॉर्ट घने जंगलों के बीच बसा एक खूबसूरत नेचर डेस्टिनेशन है. बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य से महज़ 10 किलोमीटर दूर यह जगह शहर की भागदौड़ से दूर सुकून का एहसास कराती है.

रिजॉर्ट से सटी करीब साढ़े चार एकड़ में फैली प्राकृतिक झील इसकी सबसे बड़ी पहचान है. झील का शांत पानी, आसपास की हरियाली और खुला आसमान मिलकर एक ऐसा नज़ारा बनाते हैं, जो बेहद आकर्षक है.

झील के मध्य स्थित छोटा सा आइलैंड हरेली इको रिजॉर्ट की खास झलक है. इस आइलैंड को और आकर्षक बनाने के लिए सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है, जिससे यह पर्यटकों के लिए परफेक्ट स्पॉट बन सके.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

हरेली इको रिजॉर्ट बस्तर के कांगेर घाटी के बाद राज्य का दूसरा आधिकारिक बैम्बू राफ्टिंग केंद्र है. शांत झील में बांस की नाव पर तैरते पर्यटक, आसपास फैला जंगल और पानी पर पड़ती रोशनी रोमांच और सुंदरता का अनोखा संगम दिखाती है.

झील में कयाकिंग करते पर्यटक और बैकग्राउंड में घना जंगल इस स्थान को एडवेंचर लवर्स के लिए खास बनाता है. यहां का वातावरण रोमांच के साथ-साथ मानसिक शांति भी प्रदान करता है.

सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचने योग्य यह रिजॉर्ट बलौदाबाजार और महासमुंद दोनों शहरों से जुड़ा है. केरल मॉडल पर विकसित यह इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट सोलर एनर्जी आधारित सुविधाओं के साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देता है, जहां जल्द ही कैंपिंग, ट्रेकिंग और जंगल सफारी जैसी गतिविधियां भी शुरू होंगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-hareli-eco-resort-perfect-place-new-years-jungle-lake-and-island-adventures-local18-9974437.html







