Home Travel जयपुर मंडल में रेल यातायात प्रभावित, इन रूटों पर रहेगा असर, कुछ...

जयपुर मंडल में रेल यातायात प्रभावित, इन रूटों पर रहेगा असर, कुछ ट्रेन रद्द, कुछ का रूट बदला

0


जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल में अलवर-रेवाड़ी रेल खण्ड पर अगले कुछ दिन तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस रूट पर मध्य सम पार फाटक संख्या-61 पर आरयूबी निर्माण कार्य चल रहा है. इसका असर रेल यातायात पर पड़ेगा. इससे मुख्य तौर पर करीब आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून को रेवाड़ी-अलवर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

-इसी प्रकार भुज-बरेली रेल सेवा 27 जून को परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी.
– बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 27 जून को परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा रींगस-रेवाड़ी होकर
– जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन 26 जून को परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी रींगस फुलेरा होकर और बरेली-भुज ट्रेन 27 जून को परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी.

-दिल्ली सराय-ट्रेन 26 जून को दिल्ली सराय से प्रस्थान कर रेवाड़ी स्टेशन पर 1 घंटे 05 मिनट

-दिल्ली-साबरमती रेल सेवा 26 जून को दिल्ली से प्रस्थान कर रेवाड़ी स्टेशन पर 40 मिनट और दिल्ली- साबरमती रेल सेवा 27 जून को दिल्ली से प्रस्थान कर रेवाड़ी स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी.

गुवाहाटी- श्रीगंगानगर के फेरे बढ़ाए
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी- श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की अवधि में 13 फेरों का विस्तार किया है. गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा गुवाहाटी का 3 जुलाई से 25 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं श्रीगंगानगर से 7 जुलाई से 29 सितंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/jaipur-rail-traffic-affected-in-jaipur-division-some-trains-cancelled-some-routes-changed-8427115.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version