Last Updated:
नया साल आने में अब महज कुछ ही दिन बच गए हैं. ऐसे में लोग अपने-अपने अंदाज में जश्न की तैयारी में जुट चुके हैं. यदि आप जहानाबाद में हैं और पिकनिक का मूड बना रहे हैं तो यहां आपको कई खूबसूरत लोकेशन मिल जाएंगे. जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ नए साल को यादगार बना सकते हैं.

बिहार में नए साल पर जश्न मनाने के लिए प्रमुख पिकनिक स्पॉट में राजगीर, रोहतास, पश्चिम चंपारण, बोधगया, नालंदा, पावापुरी, जहानाबाद, जमुई की वादी आदि शामिल हैं. आज हम जहानाबाद के कुछ महत्वपूर्ण स्थानों की विशेषता बताएंगे, जहां नए साल का मजा पर्यटक उठा सकते हैं.

जहानाबाद स्थित वाणावर की पहाड़ी में वो हर चीज मिलेंगे, जो आपको एक पर्यटक होने के नाते चाहिए. यहां विश्व की पहली मानव निर्मित गुफाएं, नदियां, खाई, जंगल सब मौजूद हैं. इसके अलावा भी जहानाबाद में कई अन्य स्थान हैं, जहां आप नए साल को नए अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं.

जहानाबाद से वाणावर की पहाड़ी पहुंचने का रास्ता काफी आसान है. जहानाबाद, पटना और गया के बीच बसा हुआ जिला है. इस पहाड़ी तक पहुंचना है तो पटना से ट्रेन, बस या अपनी निजी गाड़ी से यहां पहुंच सकते हैं. पटना से वाणावर पहाड़ी तक की कुल दूरी करीब 60 किमी है. गया से करीब 35 किमी है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

घूमने की बात हो और प्रकृति के बीच सुकून भरे पल बिताने हों, तो उदेरास्थान बैराज एक अच्छा विकल्प है. हरियाली, खुले आसमान और आसपास दिखते पहाड़ों का मनमोहक नज़ारा इस जगह को खास बनाता है. शहर की भीड़-भाड़ से दूर यह पिकनिक स्पॉट शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनोखा अनुभव देता है. यहां आप परिवार और दोस्त संग समय बिता सकते हैं.

इतना ही नहीं, नए साल शहर से थोड़ा हटके सुकून भरे पल जीना चाहते हैं तो जहानाबाद में एक और जगह है. यह जगह बनवरिया पहाड़ है, जहां सुकून भरे पल बिता सकते हैं. इस जगह पर नए साल का आनंद लेना यादगार हो जाएगा. साथ ही नया साल भी शानदार हो जाएगा.

ऐसे में जहानाबाद में मौजूद ये सभी पर्यटन और पिकनिक स्पॉट नए साल के जश्न को खास बनाने के लिए अच्छा विकल्प हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, शांत माहौल और घूमने-फिरने की सुविधाएं लोगों को रोजमर्रा की भागदौड़ से कुछ पल की राहत देती हैं. परिवारऔर दोस्तों के साथ इन जगहों पर समय बिताकर आप नए साल की शुरुआत खुशी, सुकून और यादगार पलों के साथ कर सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-jehanabad-picnic-spots-bihar-tourist-places-vanavar-hill-uderasthan-barrage-banwaria-mountain-local18-ws-l-9958094.html







