Saturday, October 4, 2025
29 C
Surat

जाना था न्‍यूयार्क, पहुंच गए… एयर इंडिया के पैसेंजर पर आया नया संकट, मिला कल शाम 5 बजे का वक्‍त?


Last Updated:

Air India New York Flight: मुंबई से न्‍यूयार्क जाने वाली फ्लाइट नए संकट में फंस गई है. इस फ्लाइट से रवाना होने वाले पैसेंजर को होटल में रुकने की व्‍यवस्‍था की गई है. साथ ही, उन्‍हें कल शाम बजे तक का इंतजार करने…और पढ़ें

Air India: पैसेंजर पर आया नया संकट, न्‍यूयार्क की जगह पहुंच गए कहीं और, अब...

हाइलाइट्स

  • मुंबई से न्‍यूयार्क के लिए रवाना हुई थी टेकऑफ.
  • एयरलाइंस ने यात्रियों की देखरेख का दिया भरोसा.
  • एयरलाइंस ने कही सभी पैसेंजर्स को होटल में भेजने की बात.

Air India New York Flight: एयर इंडिया के सैकड़ों पैसेंजर पर एक नया संकट मंडराता दिख रहा है. पैसेंजर को इस संकट से निजात दिलाने के लिए एयरलाइंस ने कल शाम पांच बजे तक का वकत मांगा है. वहीं, इस संकट के साए पर आए पैसेंजर्स को एयर इंडिया ने होटल में शिफ्ट कर दिया है. एयरलाइंस का दावा है कि वह इन पैसेंजर के रहने और खाने के साथ-साथ सभी सहायता भी उपलब्‍ध करा रहे हैं. दरअसल, यह मामला मुंबई से न्‍यूयार्क के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-119 से जुड़ा हुआ है.

सीनियर एयरलाइंस ऑफिसर के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एयर इंडिया की इस फ्लाइट ने 10 मार्च तड़के करीब 1:45 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्‍यूयार्क के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन, यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब 20 मिनट की देरी से टेकऑफ हुआ. एयर इंडिया के अनुसार, मुंबई-न्यूयॉर्क (JFK) उड़ान भरने वाले AI119 पर उड़ान के दौरान संभावित सुरक्षा खतरे का पता चला. जिसके बाद,  आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्‍लेन को वापस मुंबई बुला लिया गया.

एयरलाइंस ने यह फैसला प्‍लेन में सवार सभी लोगों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए लिया था. प्‍लेन 1025 बजे सुरक्षित रूप से मुंबई में लैंड कर गया. लैंडिंग के ठीक बाद प्‍लेन को आइसोलेटेड वे में ले जाया गया. जहां सुरक्षा एजेंसियां प्‍लेन की जांच कर रही है. साथ ही, दावा किया गया है कि एयर इंडिया अधिकारी सुरक्षा एजेंसियों का पूरा सहयोग कर रही है. वहीं, एयर इंडिया ने इस फ्लाइट को अब 11 मार्च 2025 को सुबह 5 बजे न्‍यूयार्क भेजने के लिए रिशेड्यूल किया है.

तब तक के लिए सभी पैसेंजर्स को होटल में शिफ्ट कर दिया गया है. एयरलाइंस का दावा है कि पैसेंजर्स के रहने और खाने का खर्च एयरलाइंस द्वारा ही वहन किया जाएगा. एयरलाइंस का कहना है कि हमेशा की तरह एयर इंडिया यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है.

homemaharashtra

Air India: पैसेंजर पर आया नया संकट, न्‍यूयार्क की जगह पहुंच गए कहीं और, अब…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/maharashtra/mumbai-due-to-security-reasons-new-york-bound-air-india-flight-make-emergency-landing-at-mumbai-airport-cisf-on-job-9090794.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img