Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

झारखंड का ये हिलस्टेशन बरसात में किसी स्वर्ग से कम नहीं, जमीन आसमान हो जाते है एक, रेंगते दिखते हैं बादल  – Jharkhand News


Last Updated:

Palamu Netarhat News: नेतरहाट, छोटानागपुर की रानी, मानसून में स्वर्ग सा लगता है. हरियाली, झरने, ठंडी हवा और कोहरा इसे खास बनाते हैं. मेदिनीनगर से 170 किमी दूर, बस या निजी वाहन से पहुंच सकते हैं.

पलामू: मानसून सीजन आते हीं प्रकृति में जान आ जाती है. बरसात के मौसम में प्रकृति एक नए रूप में देखने को मिलती है. वहीं, छोटागपुर की रानी के नाम से प्रसिद्ध नेतरहाट इन दिनों अलग रूप में देखने को मिल रहा है. जहां 24 घंटे बारिश होती है. वहीं. यहां धरती आसमान एक हो जाती है. यह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है. बरसात के मौसम में चारों तरफ बस हरियाली ही हरियाली आपको दिखाई देती है.

बता दें कि पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 170 किलोमीटर दूर नेतरहाट है. जहां के लिए अगर आप निकलते हैं, तो रास्ते में झरनों की आवाज, झुके हुए साल के पेड़ और हल्की-हल्की बारिश ने सफर को किसी फिल्मी दृश्य जैसा बना देती है. सड़कें कभी धुंध में गुम हो जाती हैं तो कभी अचानक से एक घाटी का नज़ारा सामने आ जाता. ये नजारा आपको खूब रोमांचित करता है.

अगर आप नेतरहाट जा रहे हैं, तो जैसे-जैसे आप ऊंचाई पर चढ़ते जाएंगे. यहां हवा ठंडी होती जाएगी और कोहरा आंखों के सामने दिखने लगेगा. ऐसा महसूस होगा, मानो आप बादलों के भीतर चले जा रहे है. आप जैसे नेतरहाट पहुंचते है सबसे पहले आप दिखेगी हरियाली की बेशुमार चादर. हर पेड़, हर पौधा जैसे बारिश में भीगकर चमक रहा हो. यहां आने के बाद शांति इतनी गहरी होगी कि आपको खुद का दिल धड़कता सुनाई देता है.

आप नेतरहाट बरसात के मौसम में घूमने आते है तो निश्चित हीं ये आपको दिन को खास बनाता है. बरसात के मौसम में यहां न आपको सूर्योदय दिखेगा और न हीं सूर्यास्त. सिर्फ दिखेंगे तो बाद आए उन बादलों के बीच कभी-कभी छनकर आती रौशनी. यहां आपको पहाड़ों की चुप्पी बोलते दिखेगी और आसमान खुद उतरकर आपके सामने आ खड़ा होता दिखाई देगा.

जानें कैसे पहुंचे नेतरहाट

आप नेतरहाट बस और निजी वाहन से आसानी से पहुंच सकते है. अगर आप डाल्टनगंज से नेतरहाट जाना चाहते है तो आप बस से महुआडांड़ और फिर नेतरहाट जा सकते है. इसके अलावा आप निजी वाहन से भी नेतरहाट जा सकते है. जहां की आप लगभग 170 किलोमीटर की यात्रा कर नेतरहाट पहुंच सकते है. दुनियाखांड से नेतरहाट तक जगह जगह संकेत बोर्ड लगाए हुए है. जो आपको नेतरहाट तक जाने का रास्ता बतलाते है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

झारखंड का ये हिलस्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं, यहां घूमने का अलग ही मजा है


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-netarhat-monsoon-earth-sky-meet-heavenly-view-palamu-news-local18-ws-kl-9408740.html

Hot this week

Topics

WHO की नई चेतावनी: भारत में बढ़ रही हैं ये नई बीमारियां,जानें इस बारें में!

कोरोना के बाद बढ़ी बीमारियांआपने नोटिस किया होगा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img