लातेहार, झारखंड: ठंड का मौसम पर्यटन के लिए आदर्श माना जाता है, और झारखंड के लातेहार जिले में स्थित नेतरहाट सर्दियों में घूमने के लिए सबसे पसंदीदा स्थलों में से एक है. यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरी-भरी वादियों और विशेष रूप से सूर्योदय और सूर्यास्त के अद्भुत दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है.
नेतरहाट: झारखंड का रानीखेत
नेतरहाट, जिसे झारखंड की “रानी” भी कहा जाता है, समुद्र तल से 1400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह स्थान पलामू जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर है. नेतरहाट के पहाड़ों और हरियाली से घिरी वादियों में सूरज का उगना और डूबना ऐसा प्रतीत होता है मानो प्रकृति स्वयं चित्रकारी कर रही हो. सूर्योदय के समय सूर्य एक बड़ी लाल गेंद की तरह दिखता है, जो चारों ओर लालिमा फैला देता है. वहीं, सूर्यास्त के दौरान, पहाड़ों के पीछे छिपता हुआ सूर्य एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है.
पर्यटकों के अनुभव
रामगढ़ से आए पंकज कुमार ने लोकल18 से बातचीत में कहा कि नेतरहाट में सूर्योदय का नजारा वाकई अद्भुत है. सूर्य बड़ा और चमकदार लाल गेंद जैसा दिखता है, और चारों ओर फैली लालिमा मंत्रमुग्ध कर देती है. यहां से बादल नीचे दिखाई देते हैं, ऐसा लगता है जैसे हम बादलों के बीच खड़े हैं.
हालांकि, सभी पर्यटकों को यह नजारा देखने का मौका नहीं मिला. सागर कुमार, जो अपने परिवार के साथ नेतरहाट घूमने आए थे, ने बताया कि बादलों और हल्की बारिश के कारण वे सूर्यास्त नहीं देख पाए. अगले दिन सूर्योदय देखने की योजना भी उनकी देर से नींद खुलने के कारण अधूरी रह गई. उन्होंने कहा कि यहां की वादियां अद्भुत हैं, और अगली बार हम सूर्योदय का नजारा देखने जरूर आएंगे.
नेतरहाट की खासियत
सूर्योदय और सूर्यास्त: यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त न केवल झारखंड बल्कि पूरे भारत में मशहूर है.
प्राकृतिक सुंदरता: पहाड़ों, हरियाली, और नीचे दिखाई देते बादलों का दृश्य इसे स्वर्ग जैसा बनाता है.
ठंडा मौसम: ठंड के मौसम में नेतरहाट की वादियां और भी आकर्षक लगती हैं.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 15:07 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-netarhat-jharkhand-sunrise-sunset-natural-beauty-tourism-local18-8930861.html